यह भी पढ़ेंः
मेजर केतन शर्मा की शहादत पर भाजपा विधायक के साथ इन लोगों ने की पीएम मोदी से ये मांग, देखें वीडियाे ‘समय आ गया सबक सिखाने का’ शाहीन परवेज ने कहा कि हम कब तक अपने सपूतों को इसी तरह तिरंगे में लपेटकर उनको दुनिया से रुखसत करते रहेंगे। अब समय आ गया है पाकिस्तान को सबक सिखाने का। शहीद मेजर केतन शर्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए गन्ना राज्य मंत्री सुरेश राणा, विधायक जितेंद्र सतवाई, विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, डीएम अनिल ढींगरा व एसएसपी नितिन तिवारी सूरजकुंड पहुंचे। मां ने सरकार से गुहार लगाई है कि कुछ ऐसा कदम उठाएं, जिससे किसी और का लाल शहीद न हो।
यह भी पढ़ेंः
चाचा ने शहीद मेजर केतन शर्मा के बारे में बतार्इ ये बड़ी बात, देखें वीडियो ‘अब समय आ गया मुंहतोड़ जवाब देने का’ शहीद केतन की मां के साथ उनकी बहन का स्वास्थ्य कुछ खराब होने पर सेना के चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। प्रदेश प्रदेश सरकार की ओर से 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद पर उनका कहना है कि कोई मेरा बेटा वापस लौटा तो हम 50 लाख रुपये देंगे। सरकार को ऐसे कदम उठाने चाहिए कि किसी और का लाल शहीद न हो। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार को पाकिस्तान की कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh
Facebook पर Like करें, Follow करें
Twitter पर ..