scriptशहीद मेजर केतन शर्मा की अंतिम विदार्इ में पहुंची मुस्लिम महिलाएं आैर लगाए ये नारे | Muslim women arriving in antim yatra of martyr maj. Ketan sharma | Patrika News
मेरठ

शहीद मेजर केतन शर्मा की अंतिम विदार्इ में पहुंची मुस्लिम महिलाएं आैर लगाए ये नारे

खास बातें

शहीद मेजर केेतन शर्मा की अंतिम विदार्इ में काफी संख्या में लोग पहुंचे
मुस्लिम महिलाआें ने कहा- पाकिस्तान को जवाब देने का अब समय आ गया
अंतिम विदार्इ देने वालों में मंत्री, विधायक आौर प्रशासनिक अफसर शामिल रहे

 

मेरठJun 19, 2019 / 12:07 pm

sanjay sharma

meerut

शहीद मेजर केतन शर्मा की अंतिम विदार्इ में पहुंची मुस्लिम महिलाएं आैर लगाए ये नारे

मेरठ। शहीद मेजर केतन शर्मा के पार्थिव शरीर के घर पहुंचते ही शहीद को श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ लगी रही। अंतिम विदार्इ के समय भी जन सैलाब भी इस वीर सपूत के साथ-साथ चला। कंकरखेड़ा से लेकर सूरजकुंड तक देश के लिए जान देने वाले मेजर केतन के शव के साथ लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान मुस्लिम महिलाएं भी केतन की अंतिम यात्रा में उनको श्रद्धांजलि देने पहुंची। उन्होंने ‘मेजर केतन अमर रहे’ औऱ ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। ये मुस्लिम महिलाएं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की संयोजक शाहीन परवेज के नेतृत्व में पहुंची थी। इन सभी ने शहीद केतन को अंतिम विदाई दी।
यह भी पढ़ेंः मेजर केतन शर्मा की शहादत पर भाजपा विधायक के साथ इन लोगों ने की पीएम मोदी से ये मांग, देखें वीडियाे

‘समय आ गया सबक सिखाने का’

शाहीन परवेज ने कहा कि हम कब तक अपने सपूतों को इसी तरह तिरंगे में लपेटकर उनको दुनिया से रुखसत करते रहेंगे। अब समय आ गया है पाकिस्तान को सबक सिखाने का। शहीद मेजर केतन शर्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए गन्‍ना राज्‍य मंत्री सुरेश राणा, विधायक जितेंद्र सतवाई, विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, डीएम अनिल ढींगरा व एसएसपी नितिन तिवारी सूरजकुंड पहुंचे। मां ने सरकार से गुहार लगाई है कि कुछ ऐसा कदम उठाएं, जिससे किसी और का लाल शहीद न हो।
यह भी पढ़ेंः चाचा ने शहीद मेजर केतन शर्मा के बारे में बतार्इ ये बड़ी बात, देखें वीडियो

‘अब समय आ गया मुंहतोड़ जवाब देने का’

शहीद केतन की मां के साथ उनकी बहन का स्वास्थ्य कुछ खराब होने पर सेना के चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। प्रदेश प्रदेश सरकार की ओर से 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद पर उनका कहना है कि कोई मेरा बेटा वापस लौटा तो हम 50 लाख रुपये देंगे। सरकार को ऐसे कदम उठाने चाहिए कि किसी और का लाल शहीद न हो। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार को पाकिस्तान की कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Meerut / शहीद मेजर केतन शर्मा की अंतिम विदार्इ में पहुंची मुस्लिम महिलाएं आैर लगाए ये नारे

ट्रेंडिंग वीडियो