उन्होंने मेरठ समेेत सभी देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि मुस्लिम घर में कुरान पढ़ें और हिंदू घर पर ही रहकर देवी दुर्गा का पाठ’ करें। तभी हम इस शैतानी बीमारी
कोरोना वायरस से निजात पा सकते हैं। शाहीन जमाली ने कहा कि रमजान महीने के पहले 10 दिन अल्लाह ताला अपने बंदों पर रहमत बरसाते हैं। उन्होंने कहा कि इबादत के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करें। हमारे प्यारे हिंदू भाइयों का त्योहार शुरू हो गया है। वहीं दूसरी ओर रमजान मुबारक भी शुरू हो गया है, जो बरकत का महीना है। ऐसी नजीर दुनिया के किसी मुल्क में नहीं मिलती। जहां दो मजहबों का त्योहार एक साथ आता है।
उन्होंने कहा कि एक-दूसरे के दिलों में प्यार रखना ही सच्चा धर्म है। उन्होंने कहा कि ‘टूटते-फूटते रहने का चलन मांग लिया, हमने हालात से शीशे के बदन मांग लिया। जब गए लोग खालिके तकदीर के दरवाजे पर दौलत पर गिरे, हमने तो वतन मांग लिया’। ये मुल्क हिंदुस्तान विश्व में सबसे अलग है। उन्होंने कहा कि मस्जिद में नमाज के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करना और लोगों को बीमारी के प्रति आगाह करना और खुद भी इससे सावधान रहना यह भी किसी इबादत से कम नहीं है।