scriptअलीगढ़ में बच्ची से दरिंदगी के बाद मेरठ में भी हुर्इ एेसी हैवानियत कि हैवान भी शरमा जाए, देखें वीडियो | murder after attempt raping child by youth police caught | Patrika News
मेरठ

अलीगढ़ में बच्ची से दरिंदगी के बाद मेरठ में भी हुर्इ एेसी हैवानियत कि हैवान भी शरमा जाए, देखें वीडियो

मेरठ के खरखौदा क्षेत्र में व्यापारी की नौ साल की बच्ची की हत्या का मामला
दुष्कर्म के प्रयास में गला घाेंटकर हत्या कर दी थी आरोपी ने, यहां से मिला शव
बच्ची के गायब होने के बाद परिजनों का हमदर्द बना घूमता रहा आरोपी युवक

मेरठJun 09, 2019 / 09:45 am

sanjay sharma

meerut

VIDEO: अलीगढ़ में बच्ची से दरिंदगी के बाद मेरठ में भी हुर्इ एेसी हैवानियत कि हैवान भी शरमा जाए

मेरठ। अलीगढ़ के टप्पल में ढार्इ साल की बच्ची की हत्या जैसा मामला ही मेरठ में भी देखने को मिला है। खरखौदा थाना क्षेत्र की काॅलोनी में रहने वाले व्यापारी की नौ साल की बच्ची का हत्या का यहां एेसा सनसनीखेज खुलासा हुआ कि जिसने भी सुना, वह सन्न रह गया। पुलिस ने बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास आैर हत्या के आरोप में पड़ोसी युवक को पकड़ा है। इस संबंध में एसएसपी नितिन तिवारी ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में इस केस से पर्दा हटाया।
यह भी पढ़ेंः दो दिन से गायब पति की तलाश के बाद एसएसपी से गुहार लगाने पहुंची महिला, देखें वीडियो

meerut
दुष्कर्म का प्रयास किया

एसएसपी नितिन तिवारी ने बच्ची की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि खरखौदा क्षेत्र की एक कालोनी में रहने वाले व्यापारी की नौ वर्षीय बच्ची र्इद से एक दिन पहले मंगलवार को रात नौ बजे परचून की दुकान से सामान लेने गर्इ थी। बच्ची को पड़ोसी शादाब टाफी देकर घर से करीब आधा किलोमीटर दूर ले गया आैर बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास किया। बच्ची के शोर मचाने पर उसने पहचान छुपाने के लिए बच्ची का गला घोंटकर हत्या कर दी आैर शव झाड़ियों में फेंक दिया।
यह भी पढ़ेंः VIDEO: चोरी रोकने के कारण हुर्इ थी भाजपा विधायक के रिश्तेदार की हत्या, पुलिस को महिला की भी तलाश

meerut
बाइक पर शव लेकर घूमा

बच्ची की हत्या करने के बाद आरोपी शादाब वहां से लौट आया, लेकिन आधा घंटे बाद फिर घटनास्थल पर बाइक लेकर पहुंचा। बच्ची के शव को चादर में लपेटकर उसकी गठरी बना ली आैर इसे बाइक की टंकी पर रखकर घटनास्थल से ले गया। काफी देर तक शव को लेकर घूमता रहा। आरोपी इसके बाद शव को नाले में फेंक आया।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Meerut / अलीगढ़ में बच्ची से दरिंदगी के बाद मेरठ में भी हुर्इ एेसी हैवानियत कि हैवान भी शरमा जाए, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो