दरअसल, वेस्ट यूपी के एक लाख इनामी और सुनील राठी का धुर विरोधी अजीत उर्फ हप्पू भी इसी जेल में बंद है। जिसके चलते प्रशासन सतर्क है कि कहीं यहां भी बागपत जेल की तरह मर्डर सरीखी कहानी न दोहराई जाए। साथ ही आशंका है कि इस जेल में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर कई अपराधी आमने-सामने आ सकते हैं।
कौन है हप्पू? बता दें कि वेस्ट यूपी में क्राइम की दुनिया में अजीत उर्फ हप्पू का बड़ा नाम है। बिते दिनों ही सरकार ने इसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। हप्पू पर प्रदेश में 26 मामले लंबित हैं। जिसके बाद पुलिस ने उसे राजस्थान से गिरफ्तार किया और बागपत जेल में रखा। बताया जाता है कि सुनील राठी और हप्पू का 36 का आंकड़ा है। इसी के चलते जेल प्रशासन ने हप्पू को बागपत जेल से फतेहगढ़ जेल में शिफ्ट किया। वहीं चर्चा यह भी है कि सुनील राठी ने अपने संपर्क के बल पर हप्पू की जेल बदलवाई थी।
दाऊद का शूटर भी इसी जेल में बंद हप्पू के अलावा इसी जेल में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का शूटर सुभाष ठाकुर भी बंद है। बताया जाता है कि मुन्ना बजरंगी का कनेक्शन दाऊद इब्राहिम से भी था। जिसके चलते चर्चा यह भी है कि इसी कनेक्शन के कारण सुनील राठी और सुभाष ठाकुर में भी टकराहट हो सकती है।
क्या कहते हैं अधिकारी प्रभारी अधीक्षक विजय विक्रम सिंह का कहना है कि जेल प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जेल में लाए गए सुनील राठी की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं और उसे हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा जाएगा।