scriptअमीर बनना है तो दशहरे के दिन नारियल की करें ऐसे पूजा, व्यापार में मुनाफे के साथ नौकरी में होगी तरक्की | Money totke do this coconut remedies on dussehra to become rich | Patrika News
मेरठ

अमीर बनना है तो दशहरे के दिन नारियल की करें ऐसे पूजा, व्यापार में मुनाफे के साथ नौकरी में होगी तरक्की

इस बार दशहरे के दिन नारियल की इस प्रकार से पूजा करने से अमीर बनाने के साथ ही व्यापार में मुनाफा और नौकरी में भी तरककी हो सकती है।

मेरठOct 14, 2021 / 11:19 am

Nitish Pandey

coconut.jpg
मेरठ. हिंदू धर्म में नारियल का बहुत महत्व माना गया है। कोई भी शुभ कार्य या पूजा बिना नारियल के पूरी नहीं होती है। इसलिए इसको काफी सर्वश्रेष्ठ भी माना गया है। नारियल को हिंदू धर्म में श्रीफल के नाम से भी जाना जाता है। श्रीफल का मतलब ही फलों में सर्वश्रेष्‍ठ माना जाता है। हर पूजा-पाठ, शुभ कार्य में इसका उपयोग किया जाता है। कोई नया काम शुरू करना हो या फिर गृह प्रवेश का आयोजन, शादी विवाह या फिर वाहन खरीदने के बाद पूजा करनी हो। इन सभी का श्रीगणेश नारियल फोड़कर ही किया जाता है। कुछ ऐसा ही दशहरे पर नारियल की पूजा का भी महत्व है। इस दिन अगर नारियल की पूजा निम्न विधि से की जाए तो अमीर बनने के साथ ही व्यापार और नौकरी में तरक्की के योग बनते हैं। दशहरे का दिन नारियल की ऐसी पूजा के लिए बहुत शुभ माना गया है।
यह भी पढ़ें

Dussehra 2021 : इस बार दशहरा को लग रहे ये शुभ योग, इन मुहूर्त में पूजा का मिलेगा लाभ

पंडित अनिल शास्त्री के अनुसार यदि व्यापार में लगातार घाटा हो रहा हो तो दशहरे के दिन सवा मीटर पीले कपड़े में एक नारियल लपेट लें। इस नारियल को जनेऊ और सवा पाव मिठाई के साथ किसी भी राम मंदिर में अर्पित कर दें। ऐसा करने से व्यापार में लाभ के साथ वृद्धि भी होगी।
वहीं परिवार की गरीबी दूर करने के लिए दशहरे के दिन माता लक्ष्मी के मंदिर में जटावाला नारियल, गुलाब, कमल के फूलों की माला,सवा मीटर गुलाबी कपड़ा, सवा मीटर सफेद कपड़ा,सवा पाव चमेली, दही, सफेद मिठाई और एक जोड़ा जनेऊ माता को अर्पित करें। इसके बाद मां की कपूर और देसी घी से आरती उतारकर श्रीकनकधारा स्तोत्र का जाप करें। कुछ ही दिन में आर्थिक हालात बेहतर होने लगेंगे।
दशहरे के दिन दीपावली की तरह चौकी सजाकर गणेश जी और महालक्ष्मी रखें। इसके बाद चावल की ढेरी पर तांबे का कलश रखें। एक नारियल को साफ लाल कपड़े में लपेटकर कलश में रखें। इसके बाद दो बड़े दीपक लें। एक में घी का और दूसरे में तेल का दीपक जलाएं। एक दीपक को चौकी के दाहिनी ओर रख दें और दूसरा मूर्तियों के चरणों में रख दें। वहीं एक छोटा दीपक गणेशजी के पास रखकर विधि-विधान से पूजा करें। लंबे समय से रुका हुआ काम भी इस पूजा के करने से पूरा हो जाता है। इसके लिए लाल सूती कपड़े में नारियल लपेट कर बहते पानी में प्रवाहित कर दें। प्रवाहित करते समय नारियल से 7 बार अपनी मनोकामना कहें। दशहरे पर नारियल की यह पूजा आवश्य ही शुभ फल प्रदान करेगी।

Hindi News / Meerut / अमीर बनना है तो दशहरे के दिन नारियल की करें ऐसे पूजा, व्यापार में मुनाफे के साथ नौकरी में होगी तरक्की

ट्रेंडिंग वीडियो