दरअसल, मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र स्थित भूड़बाला गांव का प्रधान गुफरान अहमद कुछ लोगों के साथ ताजमहल देखने गया था। वहीं, कोलकाता की रहने वाली एक युवती भी अपने एक मित्र के साथ ताजमहल पहुंची थी। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम करीब साढ़े तीन बजे वह ताजमहल की मुख्य गुंबद की सीढ़ियों से चढ़कर गुजर रही थी। इसी बीच प्रधान गुफरान अहमद अपने मोबाइल से युवती की फोटो खींचने लगा। युवती ने उसे ऐसा करते हुए देख लिया।
युवती ने ग्राम प्रधान से कहा कि आप मेरे फोटो क्यों खींच रहे हैं। इस पर गुफरान कोई जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद युवती ने गुफरान को पकड़ते हुए उसकों एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए। मौके पर हंगामा होते देख पर्यटकों की भीड़ भी मौके पर जुट गई। भीड़ देख सीआईएसएफ के जवान भी मौके पर पहुंच गए। जानकारी के बाद सीआईएसएफ के जवानों ने आरोपी को पकड़कर थाना पर्यटन पुलिस को सौंप दिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, थाना पर्यटन प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार का कहना है कि आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कर लिया है। आज यानी रविवार को आरोपी गुफरान को अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गुफरान के साथ भी कुछ लोग आए थे, लेकिन वह घटना के बाद उसे छोड़कर चले गए। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल को जब्त कर लिया है। आरोपी ग्राम प्रधान गुफरान अहमद शादीशुदा है। पूछताछ के दौरान उसने युवती के फोटो खींचने की बात कबूल ली है।