scriptताजमहल में ‘प्रधान’ को फोटो खींचना पड़ा भारी, कोलकाता की युवती ने जमकर धुना | molestation with kolkata girl in tajmahal by meerut pradhan | Patrika News
मेरठ

ताजमहल में ‘प्रधान’ को फोटो खींचना पड़ा भारी, कोलकाता की युवती ने जमकर धुना

Highlights- कोलकाता की युवती ने मेरठ के रहने वाले ग्राम प्रधान को पीटा- गुपचुप तरीके से युवती के फोटो खींच रहा था ग्राम प्रधान- पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया केस

मेरठFeb 02, 2020 / 01:03 pm

lokesh verma

meerut.jpg
मेरठ. आगरा स्थित ताजमहल में शनिवार को कोलकाता की रहने वाली एक युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवती से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी मेरठ के एक ग्राम का प्रधान है। आरोप है कि ग्राम प्रधान अपने मोबाइल से युवती के फोटो खींच रहा था। इसकी जानकारी होते ही युवती ने ग्राम प्रधान को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। हंगामा होते देख ताजमहल परिसर में पर्यटकों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलते ही सीआईएसएफ कर्मियों ने आरोपी को दबोच लिया। इसके बाद थाना पर्यटन में ग्राम प्रधान के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें

कार से मिला 75 लाख रुपए से भरा बैग, कैश देख पुलिसकर्मियों के होश उड़े, देखें वीडियो

दरअसल, मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र स्थित भूड़बाला गांव का प्रधान गुफरान अहमद कुछ लोगों के साथ ताजमहल देखने गया था। वहीं, कोलकाता की रहने वाली एक युवती भी अपने एक मित्र के साथ ताजमहल पहुंची थी। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम करीब साढ़े तीन बजे वह ताजमहल की मुख्य गुंबद की सीढ़ियों से चढ़कर गुजर रही थी। इसी बीच प्रधान गुफरान अहमद अपने मोबाइल से युवती की फोटो खींचने लगा। युवती ने उसे ऐसा करते हुए देख लिया।
युवती ने ग्राम प्रधान से कहा कि आप मेरे फोटो क्यों खींच रहे हैं। इस पर गुफरान कोई जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद युवती ने गुफरान को पकड़ते हुए उसकों एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए। मौके पर हंगामा होते देख पर्यटकों की भीड़ भी मौके पर जुट गई। भीड़ देख सीआईएसएफ के जवान भी मौके पर पहुंच गए। जानकारी के बाद सीआईएसएफ के जवानों ने आरोपी को पकड़कर थाना पर्यटन पुलिस को सौंप दिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, थाना पर्यटन प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार का कहना है कि आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कर लिया है। आज यानी रविवार को आरोपी गुफरान को अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गुफरान के साथ भी कुछ लोग आए थे, लेकिन वह घटना के बाद उसे छोड़कर चले गए। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल को जब्त कर लिया है। आरोपी ग्राम प्रधान गुफरान अहमद शादीशुदा है। पूछताछ के दौरान उसने युवती के फोटो खींचने की बात कबूल ली है।

Hindi News / Meerut / ताजमहल में ‘प्रधान’ को फोटो खींचना पड़ा भारी, कोलकाता की युवती ने जमकर धुना

ट्रेंडिंग वीडियो