यह भी देखेंः
VIDEO: पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी नेताओं ने दिया ये जवाब इसी बीच सहारनपुर में शराब कांड को देखते हुए मुख्यमंत्री आैर डीजीपी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पुलिस अफसरों को सख्त निर्देश जारी किए हैं अौर सतर्क रहने को कहा है। साथ शराब माफियाआें पर गैंगस्टर एक्ट के साथ कार्रवार्इ करने के निर्देश दिए हैं। उनकी अवैध संपत्ति जब्त करने की कार्रवार्इ करने को भी कहा गया है।
यह भी देखेंः
VIDEO: भाजपा के कमल शक्ति अभियान में महिला मोर्चा ने दिखाए तेवर बनार्इ जाएगी शराब माफियाआें की सूची शुक्रवार को जहरीली शराब से हुर्इ लोगाें की मौत के बाद पुलिस आैर जिला प्रशासन में अफरातफरी मच गर्इ। एडीजी प्रशांत कुमार का कहना है कि जोन के सभी एसएसपी को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वे अपने-अपने जिले में शराब माफियाआें की सूची तुरंत बनाएं। कितने शराब माफिया हैं आैर इन पर क्या कार्रवार्इ की गर्इ। ये रिपोर्ट मुख्यमंत्री आैर डीजीपी को उपलब्ध करार्इ जाएगी। एडीजी ने कहा कि यह अभियान सख्ती से चलेगा। अवैध शराब की बिक्री आैर सप्लार्इ करने वालों के खिलाफ सख्ती से अभियान चलेगा। साथ ही रोजाना अभियान चलाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश लखनउ से दिए गए हैं। एडीजी ने कहा कि इस संबंध में जोन के सभी एसएसपी को निर्देश दिए गए हैं।