सरूरपुर थाने में घरने पर बैठे विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं केा एसपी देहात केशव कुमार ने काफी समझाया और उनके आश्वासन पर ही धरना समाप्त हुआ था। लेकिन शुक्रवार को एक बार फिर जन्माष्टमी के दिन थाना पुलिस को खुली चुनौती देते हुए मैनापूठी गांव के जंगल में गोकशी की घटना को अंजाम दिया। जंगल में चारा लेने गई महिलाओं ने गोवंश के अवशेष पड़े देखे तो इसकी जानकारी गांव में आकर दी। इसके बाद फिर से हिंदू संगठन के लोग थाने पर पहुंच गए। लोगों का आरोप है कि जन्माष्टमी के दिन गोकशी करने वाले लोग थाना पुलिस के साथ ही हिंदू संगठन के लोगों को चैलेंज कर रहे हैं। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।