scriptफर्राटेदार अंग्रेजी, स्टायलिश कपड़े पहने ये लुटेरे अश्लील मैसेज का आरोप लगाकर एेसे फंसाते थे लोगों को | Meerut's high profile students looted mobile phones new trick | Patrika News
मेरठ

फर्राटेदार अंग्रेजी, स्टायलिश कपड़े पहने ये लुटेरे अश्लील मैसेज का आरोप लगाकर एेसे फंसाते थे लोगों को

मेरठ में बीबीए आैर माॅस काॅम्युनिकेशन के ये छात्र अकेले में लोगों को अपना शिकार बनाते थे

मेरठApr 23, 2018 / 04:00 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। स्टाइलिश कपड़े पहनना, फर्राटेदार अंग्रेजी बोलना और काम लोगों को लूटना। कुछ यही मिजाज है मेरठ के इन युवाओं का, जिन्हें मेरठ की सदर बाजार पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा। रविवार की शाम को थाना सदर बाजार पुलिस ने चेकिंग के दौरान हाइप्रोफाइल लुटेरे गिरफ्तार किए हैं। यह लुटेरे मेरठ पुलिस का सरदर्द बने हुए थे।
यह भी पढ़ेंः अमीनों को वसूली में इस तरह से बनाया जा रहा स्मार्ट, नर्इ व्यवस्था के बारे में जानिए

यह भी पढ़ेंः 800 करोड़ कीमत वाले चर्चित बंगले 210 बी में दो साल बाद फिर गरजा महाबली, जानिए इस बार क्या हुआ

लूट का एेसा था अंदाज

इनका लोगों को लूटने का अंदाज भी खास था। पूछताछ में इन्होंने जो पुलिस को बताया कि पुलिस महकमा भी चक्कर खा गया। पुलिस के अनुसार बाइक सवार ये लुटेरे अकेले लोगों को देखकर उसके पास जाते और उसका मोबाइल लेकर उस व्यक्ति को यह कहकर धमकाते थे कि वह लड़की को अश्लील मैसेज भेज रहा है आैर उसका मोबाइल चेक करने के बहाने उससे मोबाइल ले लेते थे आैर फिर उसका मोबाइल लेकर फरार हो जाते थे। पकड़े गए बदमाशों में शास्त्रीनगर सेक्टर तीन विद्यानगर निवासी नितिन्जय शर्मा पुत्र राघवेन्द्र शर्मा गंगानगर स्थित एक प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट से मासकाॅम का छात्र है। वहीं 1059/3 शास्त्रीनगर निवासी सूर्यांश बाइपास स्थित एक इंस्टीट्यूट में बीबीए द्वितिय वर्ष का छात्र है और उसके पिता सत्येन्द्र कुमार वर्मा गाजियाबाद कोर्ट में अमीन हैं। तीसरा आरोपी मृणाल उर्फ शिबु निवासी 281 नंगलाबट्टू 12वीं पास है। उसके पिता अरूनीश पंवार का किताबों की सप्लाई का काम है।
यह भी पढ़ेंः फ्लैट नंबर 311 का दरवाजा जब पुलिस ने खुलवाया, तो अंदर का दृश्य देखकर अवाक रह गए सभी

यह भी पढ़ेंः Up board result 2018: रिजल्ट के लिए नहीं करना होगा पूरे दिन इंतजार दोपहर एक बजे होगा घोषित

वारदात करते सीसीटवी में कैद हुए थे

मेरठ पुलिस लाइन सभागार में हुई कांफ्रेंस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी ने बताया कि मेरठ के थाना सदर बाजार पुलिस ने तीन शातिर किस्म के हार्इप्रोफाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया। यह तीनों लुटेरों ने फर्राटेदार अंग्रेजी बोलकर राहगीरों के साथ लूट की कर्इ वारदातें की। मेरठ के प्रतिष्ठित कालेज में पढ़ने वाले ये छात्र अपना शौक पूरा करने के लिए आैर गर्लफ्रेंड को मंहगा गिफ्ट देने के चक्कर में लूट जैसी संगीन घटना को अंजाम दिया करते थे। तीनों लुटेरों की लूट सीसीटीवी में कैद हो गर्इ। इसकी निशानदेही पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान इन हार्इप्रोफाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया।

Hindi News / Meerut / फर्राटेदार अंग्रेजी, स्टायलिश कपड़े पहने ये लुटेरे अश्लील मैसेज का आरोप लगाकर एेसे फंसाते थे लोगों को

ट्रेंडिंग वीडियो