यह भी पढ़ेंः
UP Board Result 2018: मेरठ जनपद में टाॅपर नेहा आैर सुशांत ने इस तरह तोड़ा मिथक यह भी पढ़ेंः
वकील आैर भाजपा सांसद के बीच यहां हुर्इ तीखी झड़प, चढ़ गर्इ आस्तीनें, जानिए पूरा मामला इस बार ये स्कूल नहीं कतार में शहरी क्षेत्र के एसडी इंटर कालेज सदर आैर बीबीएसएस
मंदिर इंटर कालेज शास्त्रीनगर के बच्चों का हमेशा से वर्चस्व रहा है आैर मेरठ जनपद ही क्या, यूपी की मेरिट लिस्ट में इनका नाम शुमार होता रहा है, चाहे वह हार्इस्कूल हो या इंटरमीडिएट। साथ ही शहर के कुछ अन्य स्कूलों के बच्चे भी जनपद की मेरिट लिस्ट में स्थान पर बनाते थे। इस बार मेरिट लिस्ट में बहुत कम जगह बनार्इ है। ग्रामीण क्षेत्रों के जिन स्कूलों के नाम अमूमन नहीं सुने जाते, वहां के बच्चों ने मेरिट लिस्ट में सबसे ज्यादा जगह बनार्इ है। प्रताप नगर, गांव भैंसा, रिझानी, खानपुर, रानी नंगला, मवाना, मीवा मवाना, लावड़, दौराला समेत कर्इ गांवों के स्कूलों के बच्चों ने हार्इस्कूल आैर इंटरमीडिएट की जनपद टाॅप-10 लिस्ट में जगह बनार्इ है।
यह भी पढ़ेंः
UP Board Result 2018: इस बार ये छात्र-छात्राएं भी बना रहे यह नया रिकार्ड, एेसा कभी नहीं हुआ था शहर से ज्यादा गांव में उत्साह इस बार मेरिट लिस्ट आैर बेहतर अंक लाने वाले हार्इस्कूल आैर इंटरमीडिएट के छात्र ग्रामीण क्षेत्रों के रहे तो गांव में उत्सव सा माहौल है, जबकि शहर में वैसा माहौल नहीं दिखा, जैसा पिछले कर्इ साल से दिखता आ रहा है। जनपद में सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कालेज प्रताप नगर की नेहा गुप्ता ने हार्इस्कूल में 92 फीसदी अंकों के साथ टाॅप किया है, नेहा का स्कूल गढ़ रोड पर ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र की सीमा पर पड़ता है, जबकि इंटरमीडिएट में 91 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले एएस इंटर कालेज मवाना के सुशांत सिंह का स्कूल मवाना कस्बा में है।