इस पर जवाब में उसने कहा, “लोग अपने माता, पिता के सुख और लंबी उम्र के लिए कांवड़ लाते हैं। इसी तरह मैं अपने देश के पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी के नाम की कांवड़ लाया हूं। ताकि दोनों हमेशा सुखी रहें।”
कांवड़िया तरुण सबके लिए बने आकर्षण का केंद्र
मेरठ के माधवपुरम सेक्टर 3 में रहने वाले कांवडिए तरुण हरिद्वार कांधे पर बड़ी सी कांवड़ लेकर चल रहे हैं। कांवड़िए तरुण की कांवड़ में भगवान भोलेनाथ का चित्र लगा हुआ है। इसके साथ ही, कांवड़ के एक तरफ पीएम मोदी का कटआउट तो दूसरी तरफ सीएम योगी का कटआउट है। सिर्फ इतना ही नहीं, कांवड़ में सत्य सनातन और तिरंगा झंडा भी लगा हुआ है। पीएम, सीएम की कुशलता के लिए लाया कांवड़
मेरठ के तरुण कुमार ने पीएम मोदी और सीएम योगी का कांवड़ लेकर हरिद्वार से मेरठ तक की दूरी पूरी की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तरुण न बताया- देश में कश्मीर का मुद्दा सुलझाने और अयोध्या में राम मंदिर बनवाने के मुद्दे पर मोदी और योगी ने मेरा दिल जीत लिया। दोनों ही देश के लिए अच्छा काम कर रहे हैं, इसलिए उनकी खातिर कांवड़ लाना बनता है।” कांवड़ जल भरने के बाद करीब 20 किलो की हो गई है, जिससे तरुण औघड़नाथ मंदिर में भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे।