मेरठ

Ivanka Trump ने की थी ज्योति की तारीफ, Meerut संवारेगा जिंदगी

Highlights

1200 किमी साइकिल चलाने वाली ज्योति की किस्मत बदली
Gurugram से साइकिल पर पहुंची थी Darbhanga
अपने पिता को लेकर गई थी साइकिल पर

मेरठMay 26, 2020 / 03:16 pm

sharad asthana

मेरठ। अपने बीमार पिता को लेकर हरियाणा (Hariyana) के गुरुग्राम (Gurugram) से बिहार (Bihar) के दरभंगा (Darbhanga) तक का 1200 किमी का सफर तय करने वाली ज्योति (Jyoti Kumari) ने जज्बे अपनी किस्मत बदल ली है। अब मेरठ (Meerut) ने उनकी जिंदगी संवारने का फैसला लिया है। मेरठ में रहने वाले एक शख्स ने ज्योति के ग्रेजुएशन और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार कराने का फैसला लिया है।
Akhilesh Yadav भी कर चुके हैं तारीफ

आज के समय ज्योति किसी परिचय की मोहताज नहीं है। लॉकडाउन (Lockdown) में अपने पिता को लेकर साइकिल पर सफर करने वाली ज्योति की तारीफ खुद अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की बेटी इवांका (Ivanka Trump) कर चुकी हैं। 15 साल की ज्योति कुमारी साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और सपा (Samajwadi Party) अध्यक्ष अखिलेश यादव का ध्यान भी अपनी ओर खींच चुकी हैं। इतना ही नहीं दरभंगा डाक विभाग ने उनके सम्मान में डाक टिकट भी जारी किया है।
यह भी पढ़ें

मिसाल: मासूम छात्रा ने डीएम राहत कोष में दी Eid पर मिली 12 हजार रुपये की ईदी

पढ़ाई के साथ उठाएंगे रहने व खाने का खर्च

अब मेरठ के रहने वाले राजेश भारती ने ज्योति कुमारी के ग्रेजुएशन का खर्चा उठाने का फैसला किया है। साथ ही उन्होंने ज्योति को सिविल सर्विसेज कराने का प्रस्ताव भी दिया है। इस दौरान वह बहादुर बेटी के रहने और खाने का पूरा खर्च उठाएंगे। सिविल सर्विसेज की तैयारी कराने वाले अमात्य इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर राजेश भारत का कहना है कि उनको खबरों के जरिए ज्योति के बारे में पता चला था। इसके बाद उन्होंने ज्योति के पिता मोहन पासवान से फोन पर बात की है। उन्होंने उनको ज्योति का ग्रेजुएशन में एडमिशन मेरठ कॉलेज (Meerut College) में कराने को कहा है। इस दौरान वह उसके रहने और खाने का पूरा खर्च उठाएंगे।
यह भी पढ़ें

Lockdown 4.0: इस समय ही पार कर सकते हैं Delhi—Ghaziabad बॉर्डर, सीमा पर लगे जाम में फंसी Ambulance

सिविल सर्विसेज की तैयारी भी कराएंगे

राजेश भारती ने कहा कि साथ ही उन्होंने ज्योति को सिविल सर्विसेज की तैयारी कराने को भी कहा है। वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के दौरान भी ज्योति के रहने और खाने का खर्च उठाएंगे। बता दें कि इससे पहले राजेश भारती पूर्व कर्नल अमरदीप त्यागी के साथ मिलकर 800 मास्क और दस्ताने उत्तराखंड में सेना (Indian Army) की यूनिट तक पहुंचाए थे। लॉकडाउन में वे यह सामान मेरठ से ले गए थे।

Hindi News / Meerut / Ivanka Trump ने की थी ज्योति की तारीफ, Meerut संवारेगा जिंदगी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.