यह भी पढ़ेंः
अपनी तैनाती वाले इलाके में शादी से दस दिन पहले हो गर्इ सिपाही की हत्या, जांच में पुलिस अफसरों के छूट रहे पसीने, देखें वीडियो मेरठ से हाजी याकूब कुरैशी का नाम पक्का पार्टी हार्इकमान ने अभी पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन मेरठ-हापुड़ लोक सभा सीट पर हार्इकमान ने पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के नाम पर मुहर लगार्इ है। पार्टी सूत्रों की मानें तो याकूब को उम्मीदवार बनाने का मकसद मुस्लिम व दलित वोटों को एक मंच पर लाना है। इसलिए यह निर्णय लिया गया है। हालांकि इस पर कोर्इ भी बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन चर्चा यह है कि मेरठ से याकूब का नाम दस दिन पहले ही फाइनल हो गया था।
यह भी पढ़ेंः
Lunar Eclipse 2019: 21 जनवरी को पड़ रहा पूर्ण चंद्र ग्रहण, 14 फीसदी बड़ा दिखेगा ‘ब्लड मून’, जानिए आैर क्या खास होगा बड़ी वजह बने निगम चुनाव नगर निगम चुनाव में बसपा की मेयर पद की उम्मीदवार सुनीता वर्मा थी आैर भाजपा की आेर से कांता कर्दम को टिकट दिया गया था। इस चुनाव में मुस्लिम-दलित का एेसा गठजोड़ सामने आया था, वैसा कभी भी मेरठ के चुनावी इतिहास में नहीं दिखा था। भाजपा के दिगगज नेताआें ने कांता कर्दम को जिताने के लिए पूरा जोर लगा दिया था। इसके बावजूद बसपा की सुनीता वर्मा ने शानदार तरीके से जीत दर्ज की थी। मुस्लिम-दलित वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए ही मेरठ- हापुड़ लोक सभा सीट को बसपा सुप्रीमो मायावती अपनी पक्की जीत मानकर चल रही हैं।