यह भी पढ़ेंः
सीबीआई ने वेंकटेश्वरा ग्रुप के चेयरमैन के घर पर मारा छापा, दस्तावेजों की पड़ताल एसएसपी कार्यालय पहुंची मवाना निवासी युवती ने बताया कि उसको दस माह तक बंधक बनाकर रखा गया। इस दौरान उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। आरोप है कि एक आरोपित ने इस दौरान उससे शादी भी की और अश्लील वीडियो व फोटो भी खींची। वह किसी तरह से आरोपियों के चंगुल से छूटकर बहसूमा थाने गई, वहां पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों को भाजपा विधायक का संरक्षण है। जब थाना स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़िता न्याय की आस में एसएसपी के पास पहुंची।
यह भी पढ़ेंः
न्याय नहीं मिलने पर रेप पीड़िता ने एसएसपी आफिस के सामने की आत्मदाह की कोशिश पीड़िता ने अजय साहनी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि बहसूमा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक बीती 27 नवंबर 2018 को अपने दो साथियों के साथ कालेज से उसे जबरन ले गए। विरोध करने पर आरोपियों ने भाई को गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपियों ने युवती को बहसूमा क्षेत्र में बंधक बनाकर जबरन शादी कर ली। इसके बाद दुष्कर्म करता रहा। आरोप है कि आरोपित ने नशीली गोली खिलाकर उसके साथ अप्राकृतिक संबंध भी बनाए। आरोपित ने माता-पिता से भी नहीं मिलने दिया। इस दौरान आरोपी के दोस्तों ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती का आरोप है कि आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वहीं युवती को 15 लाख का लालच देकर मुंह बंद करने की बात कर रहे हैं। युवती का आरोप है कि आरोपियों को भाजपा विधायक संरक्षण दे रहा है। युवती ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि अगर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई नहीं की जा रही तो उसे इच्छा मृत्यु प्रदान की जाए।