यह भी पढ़ेंः
लेडी सिंघम मंजिल सैनी को प्रमुख सचिव के नाम पर धमकाने वाले शातिर का एक आैर कारनामा, पुलिस भी हैरान ऐसे खुला मामला, फिर हुर्इ जांच किशोर न्याय बोर्ड ने जब डीएम को पत्र भेजा तो अधिकारियों को इसका पता चल सका। पत्र मिलते ही इसकी मजिस्ट्रेटी जांच कराई गई और पूरा मामला सामने आया। डीएम अनिल ढींगरा के मुताबिक बाल सुधार गृह में बच्चे से कुकर्म की घटना आठ जुलाई को हुई। इसके अगले ही दिन आरोपी संविदा कर्मचारी जावेद किसी को बताए बिना ही फरार हो गया। केयरटेकर को कुछ बच्चों ने यह प्रकरण बताया था। उसने भी किसी को कुछ जानकारी नहीं दी। इधर गृह अधीक्षक भी एक अगस्त को दो दिन के नाम पर लंबी छुट्टी पर चले गए।
यह भी पढ़ेेंः
मिशन 2019 में भाजपा को तगड़ा झटका देने जा रहे इस वर्ग केे लोग, मचा हुआ है हड़कंप अारोपी को गिरफ्तार किया गया डीएम ने बताया कि 21 अगस्त को किशोर न्याय बोर्ड ने उन्हें पत्र भेजकर इस प्रकरण की जानकारी दी। 22 अगस्त को मजिस्ट्रेटी जांच बैठाई। 23 अगस्त को मजिस्ट्रेट अमिताभ यादव ने जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस आधार पर उसी दिन आरोपी पर नौचंदी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। अगले दिन 24 अगस्त को आरोपी जावेद को शामली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। डीएम ने कहा कि हमने मामला जानकारी में आने के तीन दिन के भीतर पूरी कार्रवाई की। जिलाधिकारी ने कहा कि इस मामले में जो भी आरोपी हैं उनको बक्शा नहीं जाएगा।