अर्जुन अवार्डी दिव्या काकरान ने 76 किलो भार वर्ग में हिमाचल की रानी को पराजित कर स्वर्ण पदक जीत लिया। वहीं एथलीट रूपल चौधरी ने 400 मीटर दौड़ के फाइनल में जगह बनाई है। रोहटा क्षेत्र के जैनपुर शाहपुर गांव निवासी उड़नपरी रूपल ने अपनी पहली दो हीट में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई है। दिव्या काकरान ने इस बार 76 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिभाग किया जिसमें 15 पहलवानों ने हिस्सा लिया। काकरान का पहला मुकाबला पंजाब की गुरशरप्रीत कौर के साथ हुआ। दिव्या ने एकतरफा मुकाबले में 10-0 के अंतर से जीत दर्ज की।
Diesel Generators ban from today : मेरठ NCR में आज से PNG अनिवार्य, डीजल जनरेटर पर प्रतिबंध लागू
पैदल चाल में कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक विजेता प्रियंका गोस्वामी ने भी गुजरात नेशनल खेलों में भाग नहीं किया। गुजरात में आयोजित नेशनल खेल में मेरठ के सीनियर खिलाड़ी तकनीकी अधिकारी बनकर राष्ट्रीय खेलों में भाग ले रहे हैं। कॉमनवेल्थ में स्वर्ण पदक विजेता व अर्जुन अवार्डी अलका तोमर भी गुजरात में हैं।