मेरठ का व्यापार धीरे-धीरे गर्त में जा रहा है। कभी मेरठ का व्यापार विदेश तक फैला था। मेरठ में नामी इलेक्ट्रा, दीवान ग्रुप,मोदी टायर कंपनी हुआ करती थी। लेकिन सभी दिवालिया हो गए। अब एक और नामी इलेक्ट्रानिक कंपनी बीको भी दिवालिया हो चुकी है। कंपनी के मालिक बैंक की मनमानी से इतना परेशान हो चुके हैं कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इच्छामृत्यु की इजाजत मांगी है। नामी व्यापारी के इस कदम से खलबली मच गई है।
मेरठ•Sep 12, 2022 / 02:08 pm•
Kamta Tripathi
मेरठ का व्यापारी हुआ दिवालिया तो पीएम मोदी और सीएम योगी से मांगी इच्छामृत्यु की अनुमति
Hindi News / Meerut / मेरठ का व्यापारी हुआ दिवालिया तो पीएम मोदी और सीएम योगी से मांगी इच्छामृत्यु की अनुमति