यह भी पढ़ेंः
VIDEO: Weather Alert: वायु प्रदूषण से अगले 24 घंटे में मिलेगी राहत और फिर होगी बारिश सप्ताहभर से मेरठ और आसपास के लोग प्रदूषण के कारण परेशानी उठा रहे हैं। ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चों को भी काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। बिगड़ते मौसम के कारण जिला प्रशासन ने सोमवार व मंगलवार को सभी बोर्डों के कक्षा 12 तक के स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया। जिलाधिकारी के स्पष्ट निर्देश हैं कि आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूलों के प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। रविवार को सुबह से स्मॉग की स्थिति बढ़ी रही। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में धुंध छाई रही। चिकित्सकों ने बच्चों और बड़ों से मास्क पहनकर घर से बाहर निकलने को कहा है।