उन्होंने बताया कि ये बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष
राहुल गांधी की मौजूदगी में शामिल होंगे। आपको बता दें कि एक समय में बसपा के कद्दावर नेता व बसापा सुप्रीमो
मायावती के खास रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी को यूपी विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी से निकाल दिया गया था। तब से उनको लेकर अटकलें चल रहीं थीं कि वह अलग पार्टी बनाएंगे। लेकिन आज मिली जानकारी के मुताबिक सिद्दीकी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। आपको बता दें 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में 100 से अधिक सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशी उतारे थे। जिसमें नसीमुद्दीन सिद्दीकी बड़ी भूमिका थी।
आपको बता दें कि जब नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पार्टी से निकाला गया था उसके कुछ समय बाद ही पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने और नसीमुद्दीन सिद्दीकी से नजदीकियों का खामियाजा बसपा के पूर्व विधायक एवं मुस्लिम भाईचारा कमेटी के मंडल प्रभारी फरहत हुसैन उर्फ हाजी शब्बन को भी पार्टी से बाहर होने के रूप में उठाना पड़ा था।
फरहत हुसैन उर्फ हाजी शब्बन बसपा के पूर्व विधायक एवं मुस्लिम भाईचारा कमेटी मंडल प्रभारी रह चुके हैं। इसके अलावा कांग्रेस में शामिल होने वाले दूसरे बसपा नेता नदीम चौहान मेरठ जिले की सिवालखास सीट से 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे हैं। वह भी नसीमुद्दीन सिद्दीकी समर्थक माने जाते हैं। जो उनके साथ आज कांग्रेस में शामिल होंगे।