इस जिले में भाजपा के बड़े कार्यक्रम में खाली नजर आईं कुर्सियां, मचा हड़कंप
आपको बात दे कि शनिवार को 30 साल की शैलजा द्विवेदी की कार के अंदर सर्जिकल ब्लेड से गला काटकर हत्या कर दी गई थी। फिर बाद में लाश को गाड़ी से बाहर फेंककर उसे सड़क दुर्घटना दिखाने के लिए उसके ऊपर गाड़ी भी चढ़ा दी गई थी। मामले में दिल्ली पुलिस का कहना था कि वह जल्द ही मामला का खुलासा कर देगी।
मासूम बच्ची से दुष्कर्म, मामले ने लिया सांप्रदायिक रूप, गांव में भारी पुलिस बल तैनात
शनिवार को दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित बरार स्क्वायर के पास पुलिस को एक महिला की लाश मिली थी। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को शुरूआती जांच में लगा कि यह सड़क हादसे का मामला है। महिला की लाश के ऊपर गाड़ी चढ़ाई हुई थी और टायरों पर लगे खून के निशान घटनास्थल पर जाते हुए दिख रहे थे, लेकिन जब पुलिस ने गौर से देखा तो महिला का गला कटा हुआ था। निशान को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता था कि महिला के गले को सर्जिकल ब्लेड से काटा गया था।