Gold-Silver Price Today : अक्टूबर में सोना और चांदी की कीमतों में आया जोरदार उछाल, जानिए क्या रहा आज का भाव
एनसीसी और स्काउट का शुरू हुआ प्रशिक्षण
2017 में, यूपी सरकार ने एसपीक्यूईम के अनुसार राज्य में मदरसों के आधुनिकीकरण पर जोर दिया। इसने मदरसों की व्यवस्था में आधुनिकीकरण, पारदर्शिता लाने और उन्हें सरकार और लोगों के प्रति जवाबदेह बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। इनमें सबसे अच्छा और ठोस प्रयास जो सरकार की ओर से किया गया वह है मदरसा के छात्रों को शारीरिक रूप से मजबूत बनाने और वायु सेना और सेना जैसे रक्षा क्षेत्र के लिए योग्य बनाने के उद्देश्य से मदरसों में एनसीसी और स्काउट प्रशिक्षण शुरू करना।
मदरसा पाठयक्रम की समीक्षा किए बिना कम्प्यूटर शिक्षा शुरू
बता दें कि पहले मदरसों में शिक्षकों की नियुक्ति एक आंतरिक मामला था और यह मदरसा की प्रबंध समिति के माध्यम से किया जाता था। शिक्षकों की नियुक्ति में प्रबंध समिति के विवेकाधिकार के परिणामस्वरूप भाई-भतीजावाद के कारण अक्षम शिक्षकों का प्रवेश हुआ। कई मदरसों में सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए कंप्यूटर कंप्यूटर शिक्षकों की कमी और कंप्यूटर शिक्षा के लिए समिति की गैर-प्रतिबद्धता के कारण भी बेकार रहे।
बोले समाज के जिम्मेदार और अधिकारी
इस बारे में मेरठ जमियत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष और शहर काजी जैनुस्साजिददीन का कहना है कि मदरसों में पढ़ने वाले छात्र अब सेना और अन्य रक्षा क्षेत्र में नौकरी पा सकेंगे। यह एक अच्छी शुरूआत है। इसके लिए सरकार का वे तहे दिल से धन्यवाद देते हैं। वहीं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मौलाना तारिक का कहना है कि अब मदरसों में रूढिवादी बेड़ियां टूट रही है और आधुनिकता की ओर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार में मदरसों का शिक्षा स्तर सुधारने और उसके आधुनिकीकरण की ओर ध्यान दिया गया है।