यह भी पढ़ेंः
बड़ी खबरः विवेक हत्याकांड के बाद यूपी पुलिस की एक आैर करतूत आर्इ सामने, वीडियो हुआ वायरल! यह भी पढ़ेंः
बड़ी खबर: विवेक तिवारी मर्डर से पहले भी पुलिस कर चुकी है ये हत्याकांड, नाराज हुए थे तत्कालीन PM अटल बिहारी वाजपेयी दीवान इंस्टीट्यूट से एमबीए की डिग्री विवेक तिवारी ने दीवान वीएस इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी से एमबीए की डिग्री हासिल की थी। विवेक तिवारी ने वर्ष 2002 में एमबीए की डिग्री पूरी की थी। उस समय एमबीए के विभागाध्यक्ष रहे विपुल यादव ने फेसबुक पर अपना रोष प्रकट किया है। विपुल ने बताया कि विवेक सबसे होनहार छात्रों में था। क्रिकेट अच्छा खेलता था। बैट्समैन और विकेटकीपर के तौर पर वह कॉलेज की टीम में पापुलर था। हंसमुख और शांत स्वभाव के लड़के के साथ यूपी पुलिस ऐसा करेगी, उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है। विवेक तिवारी के दोस्तों का कहना है कि यूपी पुलिस का एेसा चेहरा कभी नहीं देखा था। एक होनहार व्यक्ति को अपनी गोली का शिकार कैसे बना सकती है, इस लेकर उनमें बहुत गुस्सा है आैर वे इस गुस्से को बयां कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए अगर उन्हें प्रदर्शन भी करना पड़ेगा, तो करेंगे।