मतदान से एक दिन पहले ही कैराना रवाना हुर्इ पोलिंग पार्टी- देखें वीडियो
इन जगहों पर एक से डेढ़ घंटे की देरी से शुरू हुआ मतदान
उपचुनाव की तरह ही इस बार लोकसभा चुनाव में भी र्इवीएम की खराबी पहले चरण से शुरू हो गर्इ। सुबह करीब सात बजे से वोटिंग शुरू होनी थी। इसके चलते मतदाता मतदान करने पहुंच गये। लेकिन तमोली, पिपली खेड़ा, पचपेड़ा, सतेवला रोड, राजकीय इंटर काॅलेज लावाड़, जगदीश शर्मा इंटर काॅलेज मेरठ समेत सरधना विधानसभा में कर्इ जगहों पर र्इवीएम मशीन खराब होने से सुबह करीब एक से डेढ़ घंटे की देरी से मतदान शुरू हो सका। इस बीच लोगों में भी नाराजगी रही, तो प्रशासन अधिकारियों के भी हाथ पैर फूल गये। प्रशासन ने र्इवीएम मशीनों को बदला जिसके बाद मतदान शुरू हो सका।
दो घंटों में दस प्रतिशत रहा वोटिंग प्रतिशत
वहीं मेरठ लोकसभा में आकड़ों के अनुसार सुबह नौ बजे करीब दस प्रतिशत मतदान रहा। वहीं लोगों की संख्या धीरे धीरे पोलिंग बूथ पर बढ़ती दिखार्इ दी। इसके साथ ही कर्इ जगहों पर र्इवीएम मशीन खराब होने की वजह से भी पहले दो घंटों में मतदान प्रतिशत कम होने की वजह सामने आर्इ।