तीन बजे हर विधानसभा पर इतना रहा मतदान प्रतिशत
वहीं मेरठ लोकसभा में सात विधानसभा आती है।इनमें तीन बजे तक सरधना विधानसभा क्षेत्र में 51 प्रतिशत, हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र में 51 प्रतिशत, कैंट विधानसभा क्षेत्र में 48 प्रतिशत, मेरठ दक्षिण विधानसभा 51 प्रतिशत, सिवालखास विधानसभा 51 प्रतिशत, मेरठ शहर विधानसभा क्षेत्र में 50 प्रतिशत, किठौर विधानसभा क्षेत्र 52 प्रतिशत रहा।
Election Live: यूपी की इस हार्इ प्रोफाइल सीट पर एक घंटे की देरी से शुरू हुआ मतदान, ये रही वजह- देखें वीडियो
कर्इ बूथों पर सौ से ज्यादा खराब हुर्इ र्इवीएम मशीनें
सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के दौरान ही र्इवीएम मशीनों की खराबी की सूचनाआें का आना भी शुरू हो गया। अलग अलग बूथों पर करीब सौ से ज्यादा र्इवीएम मशीने खराब हुर्इ।इसके चलते मतदान करने पहुंचे मतदाता को भी इससे दो चार होना पड़ा।हालांकि सूचना मिलने ही प्रशासने ने आनन फानन में खराबा र्इवीएम मशीनों की जगह पर दूसरी मशीनों को लगवाया।