थाना खरखौदा क्षेत्र की कांशीराम कालोनी निवासी युवती का कहना है कि उसका कोई भाई नहीं है। जिस कारण माता पिता की संपत्ति उसे ही मिल गई थी। उसकी शादी मेरठ में हुई थी। पति चाय पत्ती का काम करता है। युवती के पति के एक दोस्त ने युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। आरोप है कि शादी का झांसा देकर युवक ने उसको पिछले चार साल से लिव इन रिलेशनशिप में रखा। आरोपी युवक ने इस दौरान महिला का ब्रहमपुरी में बना तीस लाख रूपये का मकान अपने नाम करा लिया। युवती के पहले से ही एक बेटा था। पांच माह पूर्व प्रेमी के बेटे को जन्म दिया। आरोप है कि आरोपी उसे कचहरी में ले गया वहां आरोपी ने अपने पिता और भाई के साथ मिलकर उससे अन्य संपत्ति नाम करने के लिए दबाव बनाया। पीड़िता ने इंकार कर दिया। इंकार करने पर पीडि़ता को मारपीट करके घायल कर दिया। पीडि़ता ने थाने पहुंचकर तहरीर दी है। कार्यवाहक थाना प्रभारी रावेन्द्र पलावत का कहना है कि मामले की जांच करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।