scriptLiquor shops closed : रात 10 बजे से बंद हो जाएंगे शराब के सभी ठेके, अवैध शराब पर रोक को बनाई ये योजना | Liquor shops will remain closed on 26 January | Patrika News
मेरठ

Liquor shops closed : रात 10 बजे से बंद हो जाएंगे शराब के सभी ठेके, अवैध शराब पर रोक को बनाई ये योजना

Liquor shops closed आज रात में 10 बजे के बाद मेरठ सहित प्रदेश भर के सभी शराब ठेके बंद हो जाएंगे। शराब के ठेके आज रात बंद होने के बाद 26 जनवरी को पूरे दिन बंद रहेंगे। इसके बाद ये 27 जनवरी को सुबह 10 बजे खुलेंगे। इसको देखते हुए आबकारी विभाग ने सख्त इंतजाम किए हैं।

मेरठJan 25, 2022 / 09:47 am

Kamta Tripathi

Liquor shops closed : रात 10 बजे से बंद हो जाएंगे शराब के सभी ठेके, अवैध शराब पर रोक को बनाई ये योजना

Liquor shops closed : रात 10 बजे से बंद हो जाएंगे शराब के सभी ठेके, अवैध शराब पर रोक को बनाई ये योजना

Liquor shops closed मेरठ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में 26 जनवरी को शराब, बियर और भांग की दुकानें नहीं खुलेंगी। सरकार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर मेरठ सहित प्रदेश की सभी शराब की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया है। बता दे कि इस समय विधानसभा चुनाव का दौर भी चल रहा है। ऐसे में प्रत्याशी अवैध शराब न बांटे इसके लिए भी आबकारी विभाग और पुलिस ने मिलकर कार्ययोजना तैयार की है। जिन जिलों में पहले चरण में मतदान है। खासकर उन जिलों में ठेके बंदी के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। बता दे कि 26 जनवरी को गणतं. दिवस के मौके पर मेरठ ही नहीं पूरे देश भर में शराब की दुकानों में बंदी होती है। प्रदेश भर की सभी शराब की दुकानों को रात 10 बजे बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके बाद शराब की दुकानें 27 जनवरी को सुबह 10 बजे ही खुलेंगी। इस दौरान अगर कोई सेल्समैन दुकान खोलता है या फिर शराब की अवैध बिक्री करता है तो उसके खिलाफ आबकारी विभाग तो कार्रवाई करेगा ही। साथ ही पुलिस भी सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।
इन जिलों में रहेगी विशेष सख्ती
यूपी में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा। इसको लेकर जिन 11 जिलों में चुनाव होने हैं उनमें प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। वहीं 26 जनवरी को शराब की दुकान बंद होने के दौरान इन जिलों में विशेष सख्ती के निर्देश दिए गए हैं। ये जिले मेरठ मंडल के और सहारनपुर मंडल के दो जिले मुजफ्फरनगर और शामली भी हैं। नगर निगम और ग्रामीण क्षेत्र में आने वाली सभी शराब की दुकानों पर बंदी का असर रहेगा। यानी देहात और शहरी क्षेत्रों में बंदी लागू रहेगी।
इस बारे में जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि जिले में 25 जनवरी की रात 10 बजे के बाद सभी शराब की दुकानें बंद कर दी जाएगी। इसके बाद 26 जनवरी को पूरी तरह से बंदी रहेगी। शराब की दुकानें 27 जनवरी को अपने पूर्व समय पर खोली जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है।

Hindi News / Meerut / Liquor shops closed : रात 10 बजे से बंद हो जाएंगे शराब के सभी ठेके, अवैध शराब पर रोक को बनाई ये योजना

ट्रेंडिंग वीडियो