संस्थान के अध्यक्ष डॉ.वाचस्पति मिश्र के अनुसार संस्कृत सीखने के लिए 9522340003 पर मिस्ड कॉल करना होगा। इसके बाद जैसे ही इस नंबर पर कॉल करेंगे तो वे संस्कृत की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए पंजीकृत हो जाएंगे। डॉ.वाचस्पति मिश्र के अनुसार संस्कृत सीखने वालों की दो श्रेणी हैं। पहली जो संस्कृत की पढ़ाई कर रहे हैं, जो दूसरी उन सामान्य लोगों की जो संस्कृत सीखना चाहते हैं। वाचस्पति मिश्र के अनुसार इस नंबर पर मिस्ड कॉल देते ही छात्र के मोबाइल में गूगल फॉर्म का लिंक पहुंच जाएगा। इसके बाद छात्रों को यह फॉर्म भरते हुए समय चुनना होगा। कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी।
देश के विभिन्न प्रांतों के लोग सीख रहे संस्कृत उन्होंने बताया कि मिस्ड कॉल के जरिए संस्थान में अब तक 8.5 हजार छात्र और प्रोफेशनल्स संस्कृत सीख रहे हैं। इसमें असम, मणिपुर से लेकर गोवा और गुजरात सहित विभिन्न राज्यों से स्टूडेंट पढ़ रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार आंध्र प्रदेश से 66, असम से 57, बिहार से 132, चंडीगढ़ से 13, दादर एवं नगर हवेली से पांच, दिल्ली से 248, गुजरात को 217, हरियाणा से 164, कर्नाटक से 248, केरल से 16, मध्य प्रदेश से 324, महाराष्ट्र से 969, उडीसा से 81, पंजाब से 117, राजस्थान से 251, तेलांगाना से 129, उत्तर प्रदेश से 1635, उत्तराखंड से 138 और पश्चिमी बंगाल से 154 छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं।