दरअसल, सुबह से ही मेरठ के वाट्सएप ग्रुपों और सोशल मीडिया पर पश्चिम उप्र के दिग्गज भाजपा नेता डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी को मप्र के राज्यपाल नियुक्त होने की खबरें तैरती रही। वाटसएप ग्रुपों पर चल रही इस प्रकार की सूचना से जहां भाजपाइयों में हर्ष की लहर दौड़ गई। वहीं उनके घर पर बधाई देने वाले भी पहुंचने शुरू हो गए।
बता दें कि भाजपा नेता डा0 लक्ष्मीकांत वाजपेयी मेरठ शहर विधानसभा से विधायक रह चुके हैं। इसके अलावा वे प्रदेश में दुग्ध विकास राज्यमंत्री भी रहे हैं। इसके बाद डा0 लक्ष्मीकांत वाजपेयी को प्रदेश का अघ्यक्ष भी बनाया जा चुका है। पिछले काफी समय से लक्ष्मीकांत वाजपेयी सक्रिय राजनीति में वनवास काट रहे थे। पार्टी में वे अलग—थलग पड़े हुए हैं। लेकिन जैसे ही डा0 वाजपेयी के राज्यपाल बनने की खबर सोशल मीडिया में तैरने लगी। उनके समर्थकों के चेहरे पर चमक आ गई।