scriptवकीलों ने अपनी इस मांग को लेकर चार घंटे फ्री रखा टोल प्लाजा, पुलिस से भी हुर्इ झड़पें, देखें वीडियो | lawyers protest four hours free toll plaza in meerut | Patrika News
मेरठ

वकीलों ने अपनी इस मांग को लेकर चार घंटे फ्री रखा टोल प्लाजा, पुलिस से भी हुर्इ झड़पें, देखें वीडियो

कचहरी में एकत्र होकर पहुंचे थे एनएच-58 टोल प्लाजा, वाहनों को बिना टोल गुजारा गया
 

मेरठJan 31, 2019 / 01:58 pm

sanjay sharma

meerut

वकीलों ने अपनी इस मांग को लेकर चार घंटे फ्री रखा टोल प्लाजा, पुलिस से भी हुर्इ झड़पें, देखें वीडियो

मेरठ। चुनावी मौसम में पश्चिम उप्र में हाईकोर्ट बेंच का मामला भी तेजी पकड़ता जा रहा है। इसी कड़ी में अधिवक्ता प्रतिदिन कुछ न कुछ गतिविधियां कर रहे हैं। इसी कड़ी में पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर मेेेरठ के अधिवक्ताओं ने हंगामा करते हुए दिल्ली-हरिद्वार स्थित टोल प्लाजा पर जाम लगा दिया। वकीलों ने इस दौरान टोल प्लाजा को फ्री कर दिया। टोल प्लाजा करीब 4 घंटे फ्री रहा। इस दौरान टोल से निकलने वाले वाहनों से किसी प्रकार का टोल नहीं लिया गया।
यह भी देखेंः VIDEO: इस आईएएस ने ऐसी जगाई अलख कि शहर के लोग भी करने लगे ये काम

अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए सिवाया टोल प्लाजा पर धरना-प्रदर्शन कर उस पर कब्जा कर लिया। अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अधिवक्ताओं का दल बुधवार को कचहरी में एकत्र हुआ और इसके बाद वहां से बसों में भरकर सिवाया टोल प्लाजा पहुंचा। बार एसोसिएशन के महामंत्री देवकी नंदन शर्मा ने बताया कि हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर वकीलों ने टोल प्लाजा पर धरना-प्रदर्शन किया और वहां से गुजरने वाले वाहनाें को फ्री निकलवाया। मौके पर पहुंचे दौराला और पल्लवपुरम थाने की पुलिस से अधिवक्ताओं की झड़पें भी हुई। पुलिस ने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से वापस जाने की मांग की, लेकिन अधिवक्ताओं ने पुलिस की मांग को सिरे से नकार दिया।
यह भी पढ़ेंः इस हिन्दूवादी संगठन ने अब इस दिन को मनाया भारतीय शौर्य दिवस के रूप में, महात्मा गांधी पर कही ये बात, देखें वीडियाे

टोल प्लाजा पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र सिंह जानी और महामंत्री देवकीनंदन शर्मा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने करीब तीन बजे तक प्रदर्शन किया। सुरक्षा के लिए टोल प्लाजा पर पुलिस के साथ पीएसी भी तैनात की गई थी। लेकिन फिर भी अधिवक्ता टोल फ्री कराने में कामयाब रहे। बता दें कि हाईकोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर पश्चिम उप्र के उन सभी जिलों में टोल फ्री किया गया जहां पर टोल प्लाजा बने हुए हैं। मेरठ के अलावा, मुरादाबाद, गाजियबाद, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, आगरा, मथुरा, बागपत आदि जिलों के अतंगर्त आने वाले टोल प्वाइंटों को फ्री किया गया।

Hindi News / Meerut / वकीलों ने अपनी इस मांग को लेकर चार घंटे फ्री रखा टोल प्लाजा, पुलिस से भी हुर्इ झड़पें, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो