scriptOMG: लेबल भी असली, ढक्कन भी असली, बारकराेड भी असली, लेकिन अंदर शराब नकली | label too real, lid too real, barcrade too real, but inside wine fake | Patrika News
मेरठ

OMG: लेबल भी असली, ढक्कन भी असली, बारकराेड भी असली, लेकिन अंदर शराब नकली

मेरठ पुलिस ने एक ऐसे गिराेह का भंडाफाेड़ किया है जाे असली बाेतल में नकली शराब भरकर बेचता था।

मेरठJul 25, 2020 / 10:21 pm

shivmani tyagi

wine.jpg

wine

मेर ( meerut news ) दौराला थाना पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले एक रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ( Meerut Police) के अनुसार, यह रैकेट बोतलों में नकली शराब भरकर उस पर लेबल, ढक्कन व क्यूआर कोड लगाकर बेचने का धंधा लॉकडाउन काल से ही करता आ रहा था। पकड़े गए शराब माफिया सोनू के घर से शराब और बनाने का सामान भी बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें

एक माह बाद पकड़ा गया डबल मर्डर का आरोपी

पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई है कि, पकड़ी गई शराब लोगों के स्वास्थ्य के लिए तो हानिकारक थी ही सरकार को भी राजस्व की हानि हो रही थी। शनिवार काे दौराला पुलिस ने गांव अझौता में छापा मारकर करीब 25 लीटर नकली शराब और तीन किलो यूरिया बरामद किया। इसके अलावा एक गाड़ी भी बरामद की है। इस गाड़ी में माल लादकर बेंचने के लिए ले जाते थे। पुलिस ने फिलहाल दो सदस्य दबोचेक हैं। इनके नाम सोनू और कुलदीप हैं जबकि इनके दो साथी फरार हैं। फरार आरोपी के नाम योगी और बबलू हैं।
यह भी पढ़ें

Ak-47 के साथ मुजफ्फरनगर के युवक की फोटो वायरल, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

एसपी सिटी डॉक्टर एएन सिंह ने बताया कि दौराला पुलिस ने एक गांव में छापा मारा मोके से शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया। इस दौरान दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे पूछताछ के आधार पर भारी मात्रा में नकली शराब बरामद की गई है। ये लोग लॉकडाउन काल से ही नकली देशी व अंग्रेजी शराब बना रहे हैं। इस शराब को अन्य जिलों में भेजा जाता है। पकड़े गए सोनू ने बताया कि बनाने का माल व पैकिंग उपकरण उन्हें दूसरे लोग मुहैया कराते हैं। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Meerut / OMG: लेबल भी असली, ढक्कन भी असली, बारकराेड भी असली, लेकिन अंदर शराब नकली

ट्रेंडिंग वीडियो