scriptब्रिटेन हो या अमेरिका 160 साल से बज रहा मेरठ की गजक का डंका | Know the history of Meerut Gajak a special winter sweet | Patrika News
मेरठ

ब्रिटेन हो या अमेरिका 160 साल से बज रहा मेरठ की गजक का डंका

1860 में मेरठ के गुजरी बाजार में गजक बनाने की शुरुआत हुई। इसके बाद से आज तक गजक का डंका ब्रिटेन, अमेरिका और जर्मन में बज रहा है। विदेशों में छाई इस खास देशी मिठाई की बारे में और जानकारी जान आप हैरान हो जाएंगे।

मेरठDec 01, 2022 / 07:00 pm

Kamta Tripathi

ब्रिटेन हो या अमेरिका 160 साल से बज रहा मेरठी गजक का डंका

ब्रिटेन हो या अमेरिका 160 साल से बज रहा मेरठी गजक का डंका

1860 में दिसंबर के महीने में खूब कड़ाके की ठंड पड़ रही थी। मेरठ के गुजरी बाजार में रहने वाले व्यक्ति रामचंद्र ने ठंड को दूर करने के लिए गुड़ और तिल को कूटकर गोल लडडू बनाया और आसपास के लोगों को बांटा। लोगों ने रामचंद्र के हाथों से बना ये लडडू खाया तो इसकी दुकान खोलने की सलाह दे डाली। वर्ष 1860 में जनवरी माह में मकर संक्राति के दिन रामचंद्र ने अपनी तिल के लडडू की दुकान खोली । जो आज भी गुजरी बाजार में स्थित है।
परिजन संभाल रहे कारोबार

गुजरी बाजार में स्थित रामचंद्र गजक की दुकान पर आज उनके खानदान के लोग बैठते हैं। रामचंद्र के नाम से आज पूरे मेरठ में गजक का कारोबार हो रहा है। सर्दी के मौसम में गरमाहट देने वाली गजक आज 160 साल का सफर पूरा कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें

आसमान पर पहुंचे सोना-चांदी के दाम, जानिए आज क्या है भाव

ब्रिटेन हो या अमेरिका 160 साल से बज रहा मेरठी गजक का डंका
अंग्रेज अफसर और उनका परिवार था गजक का मुरीद

मेरठी गजक के शौकीन अंग्रेज अफसर और उनका परिवार भी था। रामचंद्र गजक की दुकान संभाल रहे 70 वर्षीय खुशीराम रामचंद्र बताते हैं कि उनके पूर्वजों ने इस देशी मिठाई की शुरूआत जिस समय की उस दौरान देश में अंग्रेजी हकूमत थी। गजक की चर्चा मेरठ छावनी इलाके में रहने वाले अंग्रेजी अफसरों तक पहुंची तो वे भी गजक मंगाकर खाने लगे। खुशीराम बताते हैं कि 1900 के दशक से ब्रिटेन में गजक की खूब डिमांड हो गई। उन्होंने बताया कि आज भी लोग उनके यहां से गजक खरीदकर ब्रिटेन और अमेरिका तक भेजते हैं।


यह भी पढ़ें

AIDS की बीमारी, पेट में बच्चा, पति ने कहा था- मैं बदचलन औरत को साथ नहीं रख सकता

ठंड के साथ बढ़ती है गजक की मिठास और खास डिमांड

इस मेरठी गजक की डिमांड ठंड बढ़ने के साथ बढ़ती जाती है। बुढ़ाना गेट में गजक का कारोबार करने वाले मुकेश ने बताया कि गजक सिर्फ सर्दियों के महीने में ही तैयार होती है। इसका स्वाद भी सर्दियों में दुगना होता है। पूरे मेरठ में गजक की करीब पांच हजार से अधिक दुकानें हैं। इन सभी दुकानों से पूरे देश और विदेश में गजक की पूर्ति की जाती है।

यह भी पढ़ें
 

पश्चिम की हवा से आज एक दिसंबर को लखनऊ समेत इन जिलों का गिरा तापमान

ब्रिटेन हो या अमेरिका 160 साल से बज रहा मेरठी गजक का डंका
पाकिस्तान, अफगानिस्तान और चीन के लोग भी हैं मुरीद

मेरठ की गजक के मुरीद पड़ोसी देश पाकिस्तान के दिग्गज राजनीतिज्ञ लोग भी रहे हैं। खुशीराम रामचंद्र बताते हैं कि उनके यहां से नवाज शरीफ,बेनजीर भुटटो, पूर्व राष्ट्रपति जनरल जियाउल हक के यहां हर साल सर्दी के मौसम में गजक भेजी जाती थी। आज भी पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान और चीन तक गजक की खुशबू महक रही है।

Hindi News / Meerut / ब्रिटेन हो या अमेरिका 160 साल से बज रहा मेरठ की गजक का डंका

ट्रेंडिंग वीडियो