बीमा पॉलिसी लेते समय इनका रखे ध्यान
आधिकारिक वेबसाइट्स से पॉलिसी संबंधी जानकारी करें। हमेशा कॉलर की जाँच करें और आकर्षक ऑफर्स के चक्कर में न पड़े। कम प्रीमियम रेट के लालच में नही पड़ें। बैंक क्लेम के फॉर्म पर कभी हस्ताक्षर नही करें। इंश्योरेंस कंपनी ने अपने पॉलिसीधारकों को बताया कि वे निकटतम शाखा में जाकर या कंपनी की वेबसाइट पर चीजों को चेक करें।
पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट और पॉलिसी का नंबर किसी भी तीसरे पक्ष या अनजान आदमी से शेयर न करें। जनरल इंश्योरेंस के कर्मचारी कभी भी मूल दस्तावेजों को जमा करने के लिए कहते। सादे चेक पर कभी भी हस्ताक्षर नहीं करें। अपने गोपनीय पर्सनल, पॉलिसी के डिटेल और ओटीपी किसी अनजान सूत्र या कॉलर को नहीं बताएं। अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी से संबंधित किसी भी जानकारी की पुष्टि के लिए इंश्योरेंस कंपनी से सीधे संपर्क करें।