आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी सोमवार सुबह ही अनंतनाग के बिद्रू अकिंगम में सभी निकास मार्गों को सील कर दिया और संयुक्त तलाशी अभियान शुरू कर दी। जैसे सुरक्षा बल एक गांव के अंदर दाखिल हुए छिपे आतंकियों ने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। जिसके बाद दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई। इस दौरान सेना के दो अधिकारी समेत चार जवान गोली लगने से घायल हो गये। सभी घायल जवानों को सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन मेजर केतन शर्मा ने दम तोड़ दिया।