यह भी पढ़ेंः
पकड़े गए पाक जासूस से अब इस एंगल को लेकर पूछताछ में जुटी सेना, मिल सकती है कर्इ अहम जानकारियां यह भी पढ़ेंः
Big Breaking: पाकिस्तान नौकरी करने गया युवक आईएसआर्इ एजेंट बनकर भारत लौटा, इसके पास से मिले सेना के गोपनीय दस्तावेज आरोपी जवान से लिंक की पूछताछ सैन्य अफसर आरोपी जासूस जाहिद से पिछले दिनों सिग्नल रेजिमेंट के जवान कंचन सिंह से कोर्इ कनेक्शन होने की बात भी अपनी पूछताछ में शामिल कर रहे हैं। सैन्य अफसर को अंदेशा है कि एक महीने के अंदर पकड़े गए इन दोनों के बीच जासूसी को लेकर कोर्इ न कोर्इ कनेक्शन हो सकता है, क्योंकि दोनों आर्इएसआर्इ एजेंसी के लिए जासूसी करने के आरोपी हैं। इसके साथ जांच एजेंसियां जाहिद के पाकिस्तान के कराची में रिश्तेदारों माजिद, इमाम, अतिकुर्रहमान व इजराइल के त्योहारों के दौरान भारत में आने आैर यहां की जासूसी करने के एंगल पर भी पूछताछ कर रही हैं। खुफिया एजेंसियों का कहना है कि जासूस जाहिद के रिश्तेदार आर्इएसआर्इ एजेंट हैं आैर इन्होंने ही जाहिद को यहां की जासूसी के लिए तैयार किया। आरोपी जासूस के पाकिस्तान आैर भारत में रिश्तेदारों के बारे में जानकारियां जुटार्इ जा रही हैं। बुलंदशहर के खुर्जा कस्बे से पकड़े गए जाहिद की जांच पुलिस भी कर रही है। पुलिस का कहना है कि जाहिद के मोबाइल से कर्इ संदिग्ध नंबर मिले हैं। इनकी जांच की जा रही है।