यह भी पढ़ें- पहले छुए रिटायर्ड फौजी के पैर और फिर सिर में मार दी गोली, देखें वीडियो- दरअसल, मछेरान और भूसा मंडी में हिंसा भड़की तो वहां भी सोशल मीडिया में अफवाहों का बाजार गर्म हुआ। कहीं धार्मिक स्थल पर आग तो कहीं लोगों के मरने की अफवाहें उड़ने लगी। इस तरह की अफवाहों पर लगाम लगाने का मेरठ प्रशासन के पास कोई विकल्प नहीं था। लिहाजा बुधवार रात करीब 11 बजे इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। इंटरनेट सेवा बंद हाेने के कारण अफवाहों पर तो रोक लग गई, लेकिन इससे जरूरी सेवाएं भी बाधित हो गई। इससे अधिकांश लोगों के काम बिना इंटरनेट के ठप हो गए।
यह भी पढ़ें- मेरठ बवाल Update: इस अफवाह के बाद जल उठा शहर, दहशत से एक की मौत! इंटरनेट सेवा के बाधित होते ही लोगों केा परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिकांश लोगों को जिले की इंटरनेट सेवा बाधित होने की सूचना गुरुवार सुबह लगी जब वे सोकर उठे। सभी लोग अपने-अपने मोबाइल नेटवर्क कंपनियों में फोन कर जानकारी लेते रहे कि इंटरनेट सेवा कब तक बहाल होगी। ऑपरेटर यही जवाब देता रहा कि प्रशासन के अग्रिम आदेश तक के लिए ये सेवा बंद कर दी गई है। इंटरनेट सेवा चालू करने केा लेकर प्रशासन के हाथ-पांव फूले रहे। वहीं इस संबंध में जब जिलाधिकारी अनिल ढीगरा से बात की गई तो उनका कहना था कि इंटरनेट सेवा दस बजे के बाद चालू कर दी जाएगी। हालांकि इसके बाद भी इंटरनेट सेवा सुबह करीब 11 बजे चालू की गई।