scriptसंक्रमित मरीज रोजाना कई घंटे फिल्मी गानों पर डांस करके दूर भगा रहे कोरोना, जानिए ऐसा क्यों हो रहा | Infected patients dancing on film songs shying away Corona | Patrika News
मेरठ

संक्रमित मरीज रोजाना कई घंटे फिल्मी गानों पर डांस करके दूर भगा रहे कोरोना, जानिए ऐसा क्यों हो रहा

Highlights

मेरठ केे अस्पताल में दी जा रही है म्यूजिक थेरेपी
मरीजों का डांस देखकर डॉक्टर और स्टाफ भी हैरान
कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर जा रहे हैं घर

 

मेरठMay 19, 2020 / 11:30 am

sanjay sharma

meerut
मेरठ। कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल में कोरोना वार्ड के भीतर फिल्मी गाने की धुनों पर डांस कर रहे हैं। कोरोना मरीजों के ठुमकों को देखकर वार्ड के डाक्टर और नर्स भी हैरान हैं। बता दें कि इधर कई दिनों से सोशल मीडिया पर अब तक मेरठ मेडिकल कॉलेज समेत शहर के कई क्वारंटीन सेंटर की बदहाली की वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें सरकारी अव्यवस्था पर सवाल उठाए गए हैं, लेकिन इन्हीं वीडियो के बीच एक ऐसा वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें कोरोना वार्ड में मरीज डांस करते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः सुपर लॉकडाउन में गली-मोहल्ले से बाहर निकलने पर भी पाबंदी, सिर्फ इन दुकानों को कुछ समय के लिए मिली छूट

यह वीडियो हापुड़ रोड स्थित मुलायम सिंह मेडिकल कालेज का है। यहां दो वार्डों में महिला और पुरुष मरीजों को अलग-अलग रखा गया है। साफ-सफाई से लेकर खाने-पीने और दवाइयों की अच्छी व्यवस्था की गई है। इसकी वजह से यहां भर्ती मरीज जल्दी ठीक होकर जा रहे हैं। यहां से प्रतिदिन मरीज ठीक होकर अपने घरों को जा रहे हैं। बीते दिनों इसी वार्ड से रजबन निवासी 85 साल की कोरोना पॉजिटिव बिल्किस बानो भी ठीक होकर जा चुकी हैं। इसके बाद से यहां भर्ती अन्य मरीजों का आत्मविश्वास बढ़ा है।
यह भी पढ़ेंः पीएसी के सात जवान मिले कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंच गया 327

कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डा. प्रवीण गौतम बताते हैं कि यहां पर मरीजों को म्यूजिक थेरेपी भी दी जा रही है। उनके अनुसार कोरोना में इम्यूनिटी के साथ आत्मविश्वास भी होना जरूरी है। ऐसे में म्यूजिक थेरेपी फायदेमंद साबित हो रही है। ये मरीज यहां पर प्रतिदिन ऐसे ही कई घंटे म्यूजिक थेरेपी ले रहे हैं।

Hindi News / Meerut / संक्रमित मरीज रोजाना कई घंटे फिल्मी गानों पर डांस करके दूर भगा रहे कोरोना, जानिए ऐसा क्यों हो रहा

ट्रेंडिंग वीडियो