इतने फीट लंबा होगा तिरंगा यहां पर लहराया जाएगा
श्री परमधाम न्यास अरिहंतपुरम वलीदपुर के मीडिया प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि यूपी के मेरठ से सटे दौराला में स्थित वलीदपुर में देश का सबसे ऊंचा (380 फीट) तिरंगा जल्द ही फहराया जाएगा। इसके लिए लगभग तैयारी हो चुकी है। वहीं इसमें करीब सवा करोड़ रुपये की लागत आर्इ है। झंडे का वजन लगभग एक से सवा क्विंटल तक होगा। इसकी लंबाई 120 फीट और चौड़ाई 80 फीट होगी। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार झंडे को लगाने का काम काफी समय से कोलकाता की एक प्राईवेट कंपनी स्कीपर लिमिटेड कर रही है। झंडा लगाने के लिए कंपनी ने टावर खड़ा कर दिया है।
टावर में बनार्इ जाएगी गैलरी, इन शहीदों को होगा इतिहास
वहीं मीडिया प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि यहां टावर आैर आश्रम में देश के शहदी आैर क्रांतिकारियों के स्टेच्यू बनाये जाएंगे।इनमें शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु,चंद्रशेखर आजाद,रामप्रसाद बिस्मिल,अशफाक उल्ला खां, समेत कर्इ गुमनाम क्रांतिकारियों से जुड़े शहीदों के बारे में जानकारी रखी जाएगी।