सेना की पंजाब रेजिमेंट की 17वीं बटालियन के पाइप बैंड ने सर्द मौसम में देशभक्ति के गीत की धुन निकालकर गर्मी पैदा कर दी। भारतीय सेना में पिछले साल बेहतरीन आर्मी बैंड के पुरस्कार से सम्मानित इस बैंड ने 10 तरह की धुनों से देशभक्ति जज्बा जगाया। प्रदर्शनी में युवाओं ने युद्ध के समय का सर्विलांस रडार, थर्मल इमेजर, रात में दुश्मन पर नजर रखने वाले पैसिव नाइट साइट, फ्लेम लांचर, इंसास राइफल, 81 एमएम मोर्टार, इंसास एलएमजी, मशीन गन, मशीन पिस्टल, राइफल, मल्टीशाट ग्रेनेड लांचर आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की।
यह भी देखें: पीएम मोदी को लेकर शिवपाल यादव का बड़ा बयान चार्जिग रैम डिवीजन के जनरल आफिसर कमांडिग मेजर जनरल एसके शर्मा ने कहा कि कोरोना काल के बाद देश और दुनिया की महिलाओं को पुरुषों के समान सशक्त बनकर उभरना है। हमारे देश में तीन क्षेत्रों को काफी सम्मान व गर्व से देखा जाता है। एक है सेना, दूसरा पुलिस और तीसरा पायलट। भारतीय सेना इन तीनों क्षेत्रों में महिलाओं को अवसर दे रही है।