scriptMeerut RTO News : नए वाहनों के पंजीकरण शुल्क के साथ 15 साल पुराने वाहनों के फिटनेस शुल्क में आठ गुना बढ़ोत्तरी | increase in vehicle registration and fitness fee of 15 year old vehicl | Patrika News
मेरठ

Meerut RTO News : नए वाहनों के पंजीकरण शुल्क के साथ 15 साल पुराने वाहनों के फिटनेस शुल्क में आठ गुना बढ़ोत्तरी

Meerut RTO News आरटीओ से अगर पुराने वाहनों का फिटनेस कराने की सोच रहे हैं तो अब बढ़ी दरों के साथ ही फिटनेस हो सकेगी। मेरठ सहित प्रदेश भर में पुरानी गाड़ियों पर पुन: पंजीकरण और 15 साल पुराने वाहनों का फिटनेस शुल्क बढ़ा दिया गया है। मेरठ संभागीय परिवहन विभाग ने इसकी दरें जारी कर दी हैं। फीस में 8 गुना वृद्धि की गई है।

मेरठApr 01, 2022 / 11:53 am

Kamta Tripathi

नए वाहनों के पंजीकरण शुल्क के साथ 15 साल पुराने वाहनों का फिटनेस शुल्क में आठ गुना बढ़ोत्तरी

नए वाहनों के पंजीकरण शुल्क के साथ 15 साल पुराने वाहनों का फिटनेस शुल्क में आठ गुना बढ़ोत्तरी

Meerut RTO News 15 साल पुराने वाहनों की फिटनेस और वाहनों के नवीनीकरण के शुल्क पर आज से बढ़ी दरें लागू की जा चुकी हैं। अब वाहन मालिकों को बढ़े शुल्क पर ही वाहनों का रजिस्ट्रेशन और पुराने वाहनों का फिटनेस कराना होगा। मेरठ आरटीओ हिमेश तिवारी ने बताया कि सड़क परिवहन राज्य मार्ग मंत्रालय के आदेश से यह पूरे उप्र में लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि देश के सभी प्रांतों में यह शुल्क वृद्धि की गई है।

वाहनों के नवीनीकरण और 15 साल पुराने वाहनों में माल यान,यात्री यान के फिटनेस शुल्क में आठ गुना बढ़ोतरी की गई है। इसकी सूची भी जारी कर दी गई है। जिससे कि आरटीओ कार्यालय आने वाले या आनलाइन अपने पुराने वाहनों का पुन: पंजीकरण और फिटनेस कराने वालों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न उठानी पड़े। आज एक अप्रैल से ये शुल्क बढ़ी दरों से लागू किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़े : Delhi Meerut Expressway : पंडित ने पढ़े मंत्र,नारियल फोड़ कार पर सतिया बनाकर शुरू किया टोल, 10 मिनट में गुजरे इतने वाहन

जारी सूची के अनुसार, पुराने वाहनों का नवीनीकरण संशोधित शुल्क दो पहिया का एक हजार रुपये, तीन पहिया का 25 सौ रुपये, चार पहिया का पांच हजार रुपये है। इसके अलावा 15 साल पुराने वाहनों में तीन पहिया वाहनों का फिटनेस शुल्क तीन हजार रुपये, हल्के मोटर यान का सात हजार रुपये, मध्यम माल यात्री वाहनों का दस हजार रुपये और भारी माल यात्री वाहनों का 12 हजार रुपये आज एक अप्रैल 2022 से लागू कर दिया गया।
मेरठ आरटीओ कार्यालय पहुंचे लोगों को आज अपने पुराने वाहनों का फिटनेस शुल्क बढ़ी दरों के साथ जमा करना पड़ा।

Hindi News / Meerut / Meerut RTO News : नए वाहनों के पंजीकरण शुल्क के साथ 15 साल पुराने वाहनों के फिटनेस शुल्क में आठ गुना बढ़ोत्तरी

ट्रेंडिंग वीडियो