यह भी पढ़ेंः
गलत ढंग से खड़ी गाड़ी का चालान काटने वाली महिला कांस्टेबल पर भाजपाइयों की हेकड़ी यह भी पढ़ेंः
यूपी बोर्डः नकलचियों ने यहां 20 साल का रिकार्ड तोड़ा हवालात में मांगा पानी इसके बाद पुलिस ने उसे हवालात में डाल दिया। उसने पीने के लिए पानी मांगा तो पुलिस ने उसे पानी दे दिया, लेकिन थोड़ी देर बाद ही उसकी व पत्नी की हालत बिगड़ने लगी। आरोप है कि पुलिस ने उसे पानी में जहर मिलाकर दिया। शिवकुमार की हालत बिगड़ते देख थाने में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस दोनों को मोदीपुरम के ग्लोबल अस्पताल में लेकर पहुंची। फिलहाल दोनों की हालत में सुधार है। इस मामले से पुलिस ने अधिकारियों और मीडिया से छुपाए रखा। थाना प्रभारी मनोज कुमार का कहना है कि शिवकुमार की पत्नी चाय लेकर थाने आई थी। दोनों ने वहीं चाय पी थी। पुलिस पर लगाए गए आरोप गलत हैं।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल दंपति को जहर दिए जाने के मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। पूछताछ के लिए लाए गए युवक के साथ मारपीट करना, इसके अलावा पुलिस का कहना है कि शिवकुमार की पत्नी चाय लेकर आई थी। दोनों ने वहीं चाय पी, जबकि नियम यह है कि हवालात में बंद किसी भी व्यक्ति के घर से यदि कोई भी खाने का सामान आता है तो उसे पहले पुलिस चेक कराती है। अगर घर से लायी हुर्इ चाय वे पीते, तो जरूर पकड़ में आ जाती। इस मामले के बारे में विभागीय अधिकारियों को पता लगा तो उन्होंने जांच कराने की बात कही है।