बता दें कि जून के शुरूआती दिनों में तेज गर्मी उसके बाद दूसरे सप्ताह से शुरू हुई प्री मानसून बारिश करवाने वाला वेस्टर्न डिस्टर्बेंस अब कमजोर पड़ गया। जिससे गर्मी धीरे-धीरे बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। लेकिन सुबह एनसीआर के कई इलाकों में हुई हल्की बूंदाबादी से दिन की सुहानी शुरुआत हुई। इस बारिश ने गर्मी से थोड़ी राहत दी है। गुरूवार को तापमान एक बार फिर सामान्य से तीन डिग्री कम 35.3 पर पहुंच गया था और अनुमान लगाया जा रहा था कि अगले 24 घंटों में यह 37 डिग्री तक पहुंच जाएगा।
मौसम विभाग ने जानकारी दी थी कि अब कम दबाव का क्षेत्र डिवेलप हो रहा है। जिसकी वजह से मानसून आने के बाद बारिश हो सकती है। हालांकि विभाग ने कहा था कि बारिश के लिए अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है। विभाग के मुताबिक, 25 जून के बाद लोगों को गर्मी बहुत ज्यादा परेशान करेगी। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि इससे पहले लगातार आंधी, तेज हवाओं के एक-दो स्पेल देखने को मिलेंगे लेकिन वेस्टर्न डिस्टर्बेंस कमजोर पड़ने से आने वाले दिनों में धूप परेशान कर सकती है। बारिश के बाद लोगों को तीखी और नमी भरी धूप का सामना करना पड़ रहा था।