वहीं 5 जनवरी 2019 को उनके लखनऊ स्थित आवास पर
CBI raid पड़ी। यह छापेमारी हमीरपुर में बतौर जिलाधिकारी रहते हुए 2012 में खनन पट्टे काटने के संबंध में हुई। आज हम आपको बी. चंद्रकला की कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे।
कौन हैं बी. चंद्रकला बी. चंद्रकला नीरू ने 2008 में आईएएस की परीक्षा पास की थी। एग्जाम में 409वीं रैंक हासिल की थी। उन्हें यूपी कैडर में पोस्टिंग दी गई। जिसके बाद वह हमीरपुर, बुलंदशहर, मेरठ, बिजनौर में जिलाधिकारी रह चुकी हैं। उनका जन्म 27 सितंबर 1979 में फर्टिलाइजर सिटी, रामागुंडम, करीमनगर, आंध्र प्रदेश (अब तेलंगाना) में हुआ था। वहीं उनकी शिक्षा कोटी वुमेन्स कॉलेज, हैदराबाद से हुई है। वर्तमान में गत अगस्त 2018 से स्टडी लीव पर हैं। उनकी एक बेटी भी है और उनके पति रामौलू डिप्टी एग्जिक्यूटिव इंजीनियर हैं।
बुलंदशहर की डीएम रहते हुए आई सुर्खियों में बता दें कि बी. चंद्रकला नीरू (IAS B. Chandrakala Neeru) पहली बार सुर्खियों में तब आईं जब वह बुलंदशहर की डीएम थीं। उस दौरान उन्होंने एक स्थानीय ठेकेदार और जेई समेत अन्य अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि हर कोई आज बी. चंद्रकला को जानता है। उस दौरान उन्होंने लताड़ लगाते हुए अधिकारियों से कहा था कि शर्म करो, ये जनता के पैसे है, आपके घर का पैसा नहीं है। वेतन से पैसे कटवा दूंगी।
भाजपा लगा चुकी गंभीर आरोप 2017 विधानसभा चुनाव से पहले बी.चंद्रकला मेरठ में जिलाधिकारी थीं। उस दौरान भाजपा के मेरठ महानगर अध्यक्ष ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि डीएम चंद्रकला समाजवादी पार्टी (उस समय सत्ताधारी पार्टी) के कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रही हैं और भाजपा कार्यकर्ताओं के कार्यक्रमों को प्रभावित कर रही हैं। उन्होंने पत्र लिखकर चंद्रकला के ट्रांसफर की मांग की थी।
जैश-ए- मोहम्मद से मिला था पत्र मेरठ में 2017 में जब वह जिलाधिकारी के पद पर तैनात थीं तब उन्हें जैश-ए- मोहम्मद का एक पत्र मिला था। इसके बाद मामले की जांच खुफिया एजेंसियों को सौंपी गई थी। इस पत्र में लिखा था, ‘आपकी पुलिस की वजह से हम लोगों को झुग्गी झोपड़ियों में रहना पड़ा है। हमने मेरठ मंडल कमिश्नरी और डीएम आवास की वीडियो बनाकर आतंकी हाफिज सईद को ईमेल की है। अभी सेना क्षेत्र की वीडियो बनानी बाकि है। हमें दोनों आवासों हथ गोलों से उड़ाने हैं, चंद्रकला अब तेरा मेरठ अंगारो पर होगा, ये हमारा चैलेंज है।’
सोशल मीडिया पर जमकर फोलो करते हैं लोग जानकारी के लिए बता दें कि आईएएस बी. चंद्रकला सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और उनका फेसबुक पेज व ट्विटर हैंडल वेरिफाइड हैं। उनके फेसबुक पेज को 86 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं। वहीं ट्विटर पर उन्हें 8.9 लाख लोग फॉलो करते हैं।