scriptथाने पहुंची नववाहिता बोली, साहब फिल्म देखकर शरीरिक शोषण करता है पति | Husband physically abuses wife | Patrika News
मेरठ

थाने पहुंची नववाहिता बोली, साहब फिल्म देखकर शरीरिक शोषण करता है पति

परिवार परामर्श केंद्र में पति ने मानी पत्नी की सारी शर्तें
पति बोला अब बैडरूम में नहीं लाऊंगा मोबाइल फोन

मेरठAug 07, 2021 / 06:08 pm

shivmani tyagi

raped by trapping love

raped by trapping love

मेरठ नवविवाहिता पति को छोड़कर मायके चली गई। जब परिवार वालों ने वजह पूछी तो महिला ने बताया कि पति रात में पोर्न फिल्म देखकर उसका उसका शारीरिक शोषण करता है। परिवार वालों को जब इस बात का पता चला तो मामला पुलिस तक पहुंच गया। तीन महीने तक चली काउंसलिंग के बाद इस शर्त पर मामला निपटा कि पति अब बेडरूम में मोबाइल लेकर नहीं आएगा।
यह भी पढ़ें

UP Assembly Elections: ‘मिशन’ यूपी पर जेपी नड्डा, सरकार और संगठन के साथ बनाया रणनीति

यह मामला थाना दौराला क्षेत्र का है। यहां की रहने वाली 25 साल की युवती की शादी पिछले साल लॉकडाउन के दौरान जुलाईमाह में प्राइवेट नौकरी करने वाले युवक से हुई थी।शादी के कुछ दिन बाद ही नवविवाहिता ने प्रताड़ना का आरोप लगाना शुरू कर दिया। करीब तीन महीने पहले युवती ने इसकी शिकायत एसपी क्राइम से करते हुए बताया कि शाादी के कुछ माह बाद ही ससुराल में दहेज की मांग की जाने लगी। पति मारपीट करता है और शारीरिक शोषण भी करता है। मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। जहां परामर्श केंद्र पर सीओ रूपाली राय और थाना प्रभारी मोनिका जिंदल ने दंपति की काउंसलिंग की। विवाहिता ने बताया कि शादी के बाद से ही पति बेडरूम में मोबाइल पर पोर्न फिल्म देखता था। जब वह इसका विरोध करती तो पति गाली-गलौज और मारपीट करता था। महिला का कहना है कि वह अपनी ससुराल तभी जाएगी जब उसका पति अपनी हरकत छोडे़गा। महिला ने शर्त रखी कि बेडरूम में पति मोबाइल लेकर नहीं आएगा। साथ ही घर में मोबाइल पर जिससे भी बात करेगा उसके सामने ही करेगा। पत्नी की शर्तों पर युवक राजी हो गया और उसने लिखित रूप से पुलिस को दिया कि वह पत्नी की शर्त मानने के लिए तैयार है। वहीं सीओ ने युवक को चेतावनी दी कि अगर उसने पत्नी को परेशान किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Meerut / थाने पहुंची नववाहिता बोली, साहब फिल्म देखकर शरीरिक शोषण करता है पति

ट्रेंडिंग वीडियो