यह मामला थाना दौराला क्षेत्र का है। यहां की रहने वाली 25 साल की युवती की शादी पिछले साल लॉकडाउन के दौरान जुलाईमाह में प्राइवेट नौकरी करने वाले युवक से हुई थी।शादी के कुछ दिन बाद ही नवविवाहिता ने प्रताड़ना का आरोप लगाना शुरू कर दिया। करीब तीन महीने पहले युवती ने इसकी शिकायत एसपी क्राइम से करते हुए बताया कि शाादी के कुछ माह बाद ही ससुराल में दहेज की मांग की जाने लगी। पति मारपीट करता है और शारीरिक शोषण भी करता है। मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। जहां परामर्श केंद्र पर सीओ रूपाली राय और थाना प्रभारी मोनिका जिंदल ने दंपति की काउंसलिंग की। विवाहिता ने बताया कि शादी के बाद से ही पति बेडरूम में मोबाइल पर पोर्न फिल्म देखता था। जब वह इसका विरोध करती तो पति गाली-गलौज और मारपीट करता था। महिला का कहना है कि वह अपनी ससुराल तभी जाएगी जब उसका पति अपनी हरकत छोडे़गा। महिला ने शर्त रखी कि बेडरूम में पति मोबाइल लेकर नहीं आएगा। साथ ही घर में मोबाइल पर जिससे भी बात करेगा उसके सामने ही करेगा। पत्नी की शर्तों पर युवक राजी हो गया और उसने लिखित रूप से पुलिस को दिया कि वह पत्नी की शर्त मानने के लिए तैयार है। वहीं सीओ ने युवक को चेतावनी दी कि अगर उसने पत्नी को परेशान किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।