scriptAadhaar Card: Blue Aadhaar Card घर बैठे ऐसे करें आवेदन, जानिए पूरा प्रोसेस | How to apply for Blue Aadhaar Card sitting at home | Patrika News
मेरठ

Aadhaar Card: Blue Aadhaar Card घर बैठे ऐसे करें आवेदन, जानिए पूरा प्रोसेस

Blue Aadhaar Card: अब घर बैठे बच्चों का Blue Aadhaar Card बनवाने के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए पूरा प्रोसेस जानकर आनलाइन फार्म भर सकते हैं।

मेरठAug 06, 2023 / 10:26 am

Kamta Tripathi

au0604.jpg
Blue Aadhaar Card: आज आधार कार्ड महत्वपूर्ण आई-डी प्रूफ के साथ ही एक जरूरी दस्तावेज हो गया है। आज के समय में हर भारतीय के पास आधार कार्ड होना बहुत जरूरी है। आधार कार्ड कई प्रकार के होते हैं। 5 साल से कम उम्र वाले बच्चों के लिए स्पेशल आधार कार्ड होता है। इस आधार कार्ड को Blue Aadhaar Card कहते हैं। ब्लू आधार कार्ड के आवेदन करने के लिए निम्न प्रोसेस अपनाना होगा। ब्लू आधार कार्ड घर बैठे भी अवेदन किया जा सकता है। आधार कार्ड के 11 डिजिट का नंबर काफी यूनिक है। ये आधार कार्ड हमारी पहचान के तौर पर काम आता है। देश में नागरिकों के पास आधार कार्ड अनिवार्य है। देश में कई तरह के आधार कार्ड बनते हैं। इनमें से नीले आधार कार्ड भी होता है। कई लोग इस आधार कार्ड के बारे में जानते तक नहीं है।

नीले आधार कार्ड कैसे बनवाए
देश में 5 साल से कम उम्र वाले बच्चों के लिए जो आधार कार्ड बनाए जाते हैं। उसका रंग नीला होता है। इसे बाल आधार कार्ड कहते हैं। इस आधार कार्ड में बायोमैट्रिक की जरूरत नहीं होती। इस आधार कार्ड को घर बैठे बना सकते हैं। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने इसकी प्रक्रिया को आसान कर दिया है। पहले इस आधार कार्ड को बनवाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती थी। अब बिना जन्म प्रमाण पत्र के यह आधार कार्ड बनाए जा सकते हैं। चाहे तो घर बैठे आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले यूआईडीएआई की अधिकारिक वेबसाइट www.UIDAI.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद आधार कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा। जहां पर नया विंडो ओपन होगा। अब अपने बच्चे का नाम, अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसे जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी। इसके बाद बच्चे के जन्म स्थान, पूरा पता, जिला और राज्य की जानकारी भरनी होगी। जो भी जानकारी दर्ज की है उसे एक बार फिर से अच्छी तरह से पढ़ लें। अब फॉर्म को सबमिट कर दें।
ऑनलाइन प्रोसेस के पूरा होने के बाद यूआईडीएआई के सेंटर पर जाना होगा। यूआईडीएआई सेंटर जाने के लिए अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। इसके लिए अपॉइंटमेंट के ऑप्शन को सिलेक्ट करके अपॉइंटमेंट लेना है।

Hindi News / Meerut / Aadhaar Card: Blue Aadhaar Card घर बैठे ऐसे करें आवेदन, जानिए पूरा प्रोसेस

ट्रेंडिंग वीडियो