यह भी पढ़ेंः
Rashtrodaya Live: अनुशासन अगर देखना है, तो ‘राष्ट्रोदय’ सबसे बेहतर उदाहरण विवाद चल रहा था बताते हैं कि वाहन चोरों के माफिया हिस्ट्रीशीटर हाजी गल्ला के पुत्र शादाब आैर पूर्वा फैयाज अली निवासी मोबाइल दुकानदार अरमान से पांच दिन पहले झगड़़ा हुआ था। इसको लेकर हाजी गल्ला ने धमकी भी दी थी। बताते हैं कि शादाब अपने तीन साथियों के साथ अरमान के पास पहुंचा। दोनों पक्षों में कहासुनी हुर्इ आैर फिर मारपीट शुरू हो गर्इ। आरोप है कि शादाब आैर उसके साथियों ने इसके बाद वहां गोली चलानी शुरू कर दी। इसी दौरान वहां से बाइक से गुजर रहे टीपी नगर के शिवपुरम निवासी अजय उर्फ रिंकू को गोली लग गर्इ। हत्यारोपी वहां से फरार हो गए। उसकी मौके पर ही मौत हो गर्इ। वहां पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। करीब एक घंटे बाद अजय के शव की शिनाख्त हुर्इ। वह इलेक्ट्रिक मैकेनिक था। उसके परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस में जाकर उसकी शिनाख्त की।
यह भी पढ़ेंः
Rashtrodaya Live: देशभक्ति, संस्कृति, समरसता आैर भगवा का नया अध्याय मेरठ से लोगों ने लगा दिया जाम इसके बाद जली कोठी आैर घंटाघर क्षेत्र में लोग इकट्ठा हो गए। मृतक के परिजनों ने घंटाघर पर जाम लगाते हुए हंगामा कर दिया। आरोप है कि पुलिस ने जाम लगा रहे परिवार के लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया। उधर, मामला दो संप्रदायो से जुड़ा होने के कारण पूरे शहर में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया और क्षेत्र में संप्रदायिक तनाव के हालात बन गए। बवाल के बाद एसपी सिटी मानसिंह चौहान कई सर्किल के सीओ सहित जिले भर के थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। वहीं आरोपी की तलाश में पुलिस ने सोतीगंज स्थित हाजी गल्ला के घर पर दबिश दी, लेकिन उसका परिवार घर पर ताला जड़कर फरार हो चुका था। मामला दो सम्प्रदाय से जुड़ा होने और परिजनों के हंगामा करने के कारण घंटाघर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। बाद में पुलिस ने शादाब को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद मामला शांत हुआ।