scriptसलाखों के पीछे लुटेरी दुल्हन: शादी कर होती थी घर में दाखिल, फिर रुपये-गहने लेकर हो जाती थी रफूचक्कर | her fake family including the robbed bride arrested in Meerut | Patrika News
मेरठ

सलाखों के पीछे लुटेरी दुल्हन: शादी कर होती थी घर में दाखिल, फिर रुपये-गहने लेकर हो जाती थी रफूचक्कर

एसआई अष्ठवाल ने बताया कि प्रवीण की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो एक और मामला सामने आया।

मेरठSep 02, 2021 / 02:09 pm

Nitish Pandey

Police took the robber bride to Mumbai

Police took the robber bride to Mumbai

मेरठ. थाना परतापुर पुलिस ने शातिर लुटेरी दुल्हन और उसके फर्जी परिवार को गिरफ्तार किया है। ये लुटेरी दुल्हन शादी के बाद बिना सुहागरात मनाए अपनी ससुराल से जेवर और नगदी लेकर फरार हो जाती थी। पूछताछ में लुटेरी दुल्हन ने छह लोगों से शादी के साथ ही ससुराल से जेवर और नकदी लेकर फरार होने की बात भी स्वीकार की।
यह भी पढ़ें

CNG कार वाले हो जाएं सावधान, RTO विभाग करेगा गाड़ियों को सीज

सुहागरात पर बना देती थी बहाना

लुटेरी दुल्हन ने बताया कि वो शादी के बाद अपनी ससुराल में सुहागरात वाले दिन कोई न कोई बहाना बना देती थी। जिससे पति संपर्क में नहीं आता था और इसके एक-दो दिन बाद वहां से माल समेटकर चंपत हो जाती थी। पुलिस ने इस लुटेरी दुल्हन के साथ उसके फर्जी परिवार को भी गिरफ्तार किया है। लुटेरी दुल्हन और फर्जी परिवार में तीन युवतियां हैं जो कि बदल-बदल कर युवकों को शादी के झांसे में फंसाती थी।
नकदी और ज्वैलरी लेकर फरार हो जाती थी दुल्हन

इस परिवार के पुरुष सदस्य ऐसे लोगों को तलाश किया करते थे। जिनकी उम्र अधिक हो गई हो और उनकी शादी नहीं हुई हो। ऐसे लोगों के रिश्तेदारों के पास किसी न किसी माध्यम से इन लड़कियों का रिश्ता भिजवाया जाता था। उसके बाद शुरू होता था लुटेरी दुल्हन का खेल। बता दें कि इस गैंग ने जून 2021 में रोहतक के प्रवीण नामक युवक से दो लाख की रकम लेकर फर्जी शादी करा दी। ससुराल गई दुल्हन वहां से नकदी और ज्वैलरी लेकर भाग गई।
बीमारी का बहाना बनाकर हो जाती थी फरार

हरियाणा के रोहतक निवासी प्रवीण की शादी परतापुर निवासी संदीप ने अपनी साली से 16 जून को कराई थी। संदीप ने शादी कराने के लिए प्रवीण से दो लाख की रकम वसूली। ससुराल जाने के बाद दुल्हन बीमारी का बहाना बनाकर रोहतक से मेरठ आ गई थी। उसके बाद वापस नहीं गई।
शादी के लिए बुलाकर फरार हो गई दुल्हन

एसआई अष्ठवाल ने बताया कि प्रवीण की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो एक और मामला सामने आया। जिसमें परतापुर के एक मंदिर में मुजफ्फरनगर के एक परिवार को शादी के लिए बुलवाया गया था और फिर वहां पर न तो दुल्हन मिली और न उसका परिवार। मुजफ्फरनगर से आए इस परिवार ने 3 लाख में शादी का सौदा किया था। इसकी रिपोर्ट भी थाना परतापुर में दर्ज की गई थी। पुलिस ने रिठानी कस्बे में छापा मारकर लुटेरी दुल्हन पूजा निवासी छोटा हसनपुर, फर्जी जीजा पिंटू निवासी शोभापुर, फर्जी बहन रेखा निवासी रिठानी और फर्जी भाई दर्शन निवासी भमोरी सरधना तथा प्रमोद निवासी रिठानी को गिरफ्तार कर लिया।
ये आरोपित अभी भी फरार

पुलिस ने बताया कि प्रवीण की तरफ से मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है। बताया कि पूजा के लिए रिश्ते की तलाश करने वाला रिठानी का संदीप अभी पुलिस पकड़ से दूर है। उसकी तलाश में पुलिस दबिश डाल रही है। पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ के बाद उसके ठिकानों की जानकारी की जा रही है।
हरियाणा और यूपी में कर चुकी है वारदात

लुटेरी दुल्‍हन हरियाणा से लेकर यूपी में शा‍दी करके फरार होने की वारदात को अंजाम दे चुकी है। पूछताछ में आरोपितों ने अभी तक पूरी वारदात की जानकारी नहीं दी है। पुलिस ने बताया कि अभी तक छह शादी कर लूट की जानकारी है।

Hindi News / Meerut / सलाखों के पीछे लुटेरी दुल्हन: शादी कर होती थी घर में दाखिल, फिर रुपये-गहने लेकर हो जाती थी रफूचक्कर

ट्रेंडिंग वीडियो