गर्मी और उमस से राहत
मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड, बागपत, बुलंदशहर के अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम में बदलाव आया है। इन जिलों में तड़के से बारिश का दौर जारी है। बारिश के साथ ही तेज हवाएं भी चल रही हैं। इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है।
बारिश से मौसम में बदलाव आया है। इस समय इन जिलों में और दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इससे लोगों गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी आज बादल बरसेंगे।
बारिश और तेज हवाओं के चलते मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा के कई इलाकों में बिजली कटौती से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मेरठ के कई इलाकों में सुबह 4 बजे से बिजली कटौती जारी है। बिजली कटौती से सुबह डयूटी पर जाने वालों और स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के चलते कुछ स्कूलों ने अपने यहां कक्षा नर्सरी से लेकर 5वीं तक के बच्चों की छुट्टी कर दी हैं। जगह—जगह जलभराव होने से नोएडा और गाजियाबाद कई जगहों पर लंबा जाम लगा हुआ है।