scriptराज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पर्यावरण को लेकर कही बड़ी बात, देखें वीडियो | Governor Anandiben Patel big statement about environment | Patrika News
मेरठ

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पर्यावरण को लेकर कही बड़ी बात, देखें वीडियो

Highlights

कृषि विश्वविद्यालय में किया पौधारोपण
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने किया स्वागत
दीक्षांत समारोह में प्रदान करेंगी मेडल

 
 
 

मेरठSep 16, 2019 / 08:12 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। राज्यपाल नियुक्त होने के बाद पहली बार मेरठ पहुंची आनंदीबेन पटेल का मोदीपुरम स्थित कृषि विवि में जोरदार स्वागत किया गया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का हेलीकाप्टर अपने तय समय से बीस मिनट देरी से मेरठ के परतापुर हवाई पट्टी पर उतरा। इस दौरान हवाई पट्टी पर उनके स्वागत के लिए जिले के आलाधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः सीएम दरबार तक भी लगाई गुहार, कुछ नहीं हुआ तो खुद पर पेट्रोल डालकर माचिस के साथ पहुंच गई थाने…

इसके बाद मोदीपुरम कृषि विवि में उनकी आगवानी सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने की। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची हैं। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके पूर्व उन्होंने विवि परिसर में पौधारोपण भी किया।विवि के दीक्षांत समारोह में पहुंचने और वहां पर कार्यक्रम मेें भाग लेने के बाद राज्यपाल जिले की विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगी।
यह भी पढ़ेंः मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक पर मौलवियों के फतवों को बताया भ्रामक और कही ये बड़ी बात, देखें वीडियो

राज्यपाल छात्र-छात्राओं को मेडल देने के साथ ही स्वयंसेवी संगठनों व संस्थाओं से भी विकास और सामाजिक मुद्दों पर बातचीत करेंगी। मेरठ के कृषि विवि में पोधरोपण के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि पौधे वातावरण को शुद्ध करते हैं। मनुष्य को स्वस्थ रखने में पौधों का बड़ा योगदान होता है। इसलिए प्रत्येक मनुष्य को पौध रोपण जरूर करना चाहिए।

Hindi News / Meerut / राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पर्यावरण को लेकर कही बड़ी बात, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो