मेरठ। यूपी में सीएम
योगी आदित्यनाथ सरकार बेटी बचाआे, बेटी पढ़ाआे पर सबसे ज्यादा जोर दे रही है, लेकिन बेटियां परिषदीय विद्यालयों में किस माहौल में पढ़ार्इ कर रही हैं, इसका ताजा उदाहरण है शहर के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में प्राथमिक कन्या विद्यालय द्वितीय। यह विद्यालय किराए के भवन में चल रहा है। इस विद्यालय की स्थिति इतनी बदतर हो गर्इ है कि बच्चियों की संख्या रोजाना कम होती जा रही है। विद्यालय में बिजली, पानी आैर शौचालय सुविधाएं तक नहीं है। इसके साथ-साथ मकान मालिक ने यहां के जाल पर लेंटर डलवा दिया, तो पढ़ार्इ के लिए आ रही सूरज की रोशनी तक नहीं आ रही। यहां अंधेरे में बेटियां पढ़ार्इ कर रही हैं। विद्यालय के नाम पर यह छोटा सा कमरा है, जो तीन फुट गहरा है। बारिश होने के बाद यहां पानी भर जाता है आैर बच्चों की पढ़ार्इ भी रुक जाती है।
Hindi News / Meerut / सीएम योगी के राज में परिषदीय विद्यालय का यह हाल, न बिजली-पानी…शौचालय भी नहीं