scriptलॉकडाउन के दौरान यूपी के इस जिले में बढ़ गई गोतस्करी, रासुका लगाने की उठी मांग | gotaskar incidents increased during lockdown in Meerut | Patrika News
मेरठ

लॉकडाउन के दौरान यूपी के इस जिले में बढ़ गई गोतस्करी, रासुका लगाने की उठी मांग

Highlights

लॉकडाउन के सन्नाटे में बढ गई गोवंश कटान की घटनाएं
पिछले सप्ताह में जिले में गोवंश की हो चुकी कई वारदातें
थाना परतापुर में घर के सामने से गाय ले गए गोतस्कर

 

मेरठApr 27, 2020 / 08:31 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। लॉकडाउन के बीच रात के सन्नाटे में फिर से जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के जंगलों में गोवंशों का कटान शुरू हो गया है। गोवंश कटान करने वाले तस्कर अपने साथ गाड़ी लेकर चलते हैं। जिसमें गोवंश भरे हुए होते हैं। जहां भी मौका पाते हैं, वहीं पर गोवंश को उतारकर उनका कटान कर देते हैं और मीट को वाहन में भरकर रफूचक्कर हो जाते हैं। इसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार हंगामा भी किया, लेकिन थाना पुलिस के स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने पर गोवंश कटान के आरोपियों के हौसले बुलंद हैं। पिछले एक सप्ताह में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गोवंश की चार घटनाएं हुई हैं। क्षेत्र के लोगों ने गोकशों को चिन्हित करते हुए रासुका के तहत कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ेंः 12 जमातियों ने कोरोना से जीती जंग, डॉक्टर्स को बताया माता-पिता का रूप, लोगों से की ये अपील

ऐसे ही एक घटना थाना परतापुर क्षेत्र में हुई जहां पर रात बदमाशों ने एक गोवंश को चोरी कर लिया। उसका कटान कर मांस व अवशेष स्कूटी पर ले जा रहे थे। ग्रामीणों के टोकने पर गोतस्कर फरार हो गए। एक दूसरे मामले में पुलिस ने चार गोवंश के साथ दो लोगों को पकड़ लिया, जबकि एक फरार हो गया। परतापुर थाना क्षेत्र के जैनपुर गांव निवासी महिला सुरेश की गाय शनिवार रात चोरी हो गई थी। वह गाय को तलाश कर रही थी तो पता चला कि पुलिस ने अवशेष बरामद किए हैं। पुलिस ने अवशेष जेसीबी से दबवा दिए। साथ ही गोकशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।
यह भी पढ़ेंः कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद बेटे ने कहा- अब किसी के साथ न हो ऐसी लापरवाही

वहीं, कुछ लोगों ने बताया कि गोकश स्कूटी पर अवशेष लेकर जा रहे थे। ग्रामीणों के टोकने पर वह स्कूटी छोड़कर भाग गए थे। उधर, परतापुर पुलिस ने गगोल-ततीना मार्ग से वाहन में चार गोवंश लेकर जा रहे दो लोगों को पकड़ लिया। परतापुर थाना प्रभारी आनंद प्रकाश मिश्र ने बताया कि मामले की जानकारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि दो लोगों को पकड़ा गया है, जबकि उनका एक साथी फरार है। उसे पकडऩे के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

Hindi News / Meerut / लॉकडाउन के दौरान यूपी के इस जिले में बढ़ गई गोतस्करी, रासुका लगाने की उठी मांग

ट्रेंडिंग वीडियो